राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घर के बाहर खड़ी कार धू-धू कर जलने लगी...कारण का खुलासा नहीं - arson

धौलपुर के बाड़ी कस्बे में घर के बाहर खड़ी एक बोलेरो कार देर रात को अचानक से धू-धू कर जलने लगी. आग से कार पूरी तरह से खाक हो गई. अभी तक आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो सका है.

घर के बाहर खड़ी कार धू-धू कर जलने लगी.

By

Published : Jun 3, 2019, 1:11 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के किरी मोहल्ले में शुक्रवार रात अज्ञात कारणों के चलते बोलेरो गाड़ी में आग लग गई. हादसे में गाड़ी जलकर पूरी तरह से खाक हो गई. पीड़ित ने पुलिस को भी घटना की सूचना दी. लेकिन पुलिस के मौके पर नहीं पहुंचने पर पीड़ित परिवार में आक्रोश भी देखा गया.

पीड़ित नीरज गौंड़ निवासी माधव नगर कॉलोनी किरी थाना कोतवाली बाड़ी ने बताया कि घर के सामने छप्पर पोश में उसकी बोलेरो गाड़ी रखी हुई थी. बीती रात करीब एक बजे के आसपास अज्ञात कारणों के चलते गाड़ी में आग लग गई. पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था. मोहल्ले के लोगों को घर के सामने से आग की लपटें निकलती हुई दिखाई दी तो हड़कंप मच गया.

घर के बाहर खड़ी कार धू-धू कर जलने लगी.

मोहल्ले के लोगों ने आवाज देकर परिवार के सभी सदस्यों को जगाया. हादसे को देखकर सभी के होश उड़ गए. मोहल्ले वासियों और पीड़ितों ने घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी. लेकिन पुलिस की तरफ से कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा. स्थानीय लोगों ने निजी स्तर पर रेस्क्यू चला कर करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग हादसे पर काबू पाया. आग हादसे में पीड़ित परिवार की बोलेरो गाड़ी जलकर भस्म हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details