धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड में बार एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रीटा तेजपाल जिला सत्र न्यायाधीश धौलपुर ने शिरकत की. वहीं कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में गिर्राज सिंह मलिंगा विधायक बाड़ी, राकेश कुमार जायसवाल जिला कलेक्टर धौलपुर, डॉ. फातिमा पूर्व प्राचार्य लॉ कॉलेज धौलपुर, राम सुरेश प्रसाद,उमाशंकर शर्मा,मुकेश त्यागी,शक्ति सिंह,सुंदर बंसीवाल,अमित कुमार,अनिल कुमार,महावीर महावर,नीरज कुमार मित्तल,अभिषेक कुमार सहित इस मौके पर न्यायिक अधिकारी गण उपस्थित रहे.
बता दें कि कार्यक्रम के मंचासीन अतिथियों ने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया और बार अध्यक्ष राजुद्दीन खान और महासचिव जितेंद्र सिंह चौहान ने मंचासीन अतिथियों को शाल ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही इसी कड़ी में सभी मंचासीन अतिथियों के साथ न्यायिक अधिकारियों को स्ट्रेट फ्लॉवर भेंट कर सम्मानित किया गया.
इस दौरान नवनिर्वाचित निर्विरोध अध्यक्ष और कार्य कारिणी को पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला सत्र न्यायाधीश रीटा तेजपाल ने दिलाई. जिसमें बार अध्यक्ष राजुद्दीन खान,उपाध्यक्ष सुमनप्रकाश कंसाना,रूपसिंह सिकरवार,महासचिव जीतेंद्रसिंह चौहान,बबुआराम,कोषाध्यक्ष बच्चूसिंह परमार,पुस्तकालय अध्यक्ष गिरीश विधौलिया,कलाधर सिंह,ऑडिटर सत्येन्द्र सिंह,राजेश कुमार बंसल ने शपथ ली. इसके साथ ही जिला सत्र न्यायाधीश धौलपुर ने नवीन कार्यकारिणी को प्रमाण पत्र दिए और वहीं कार्यक्रम मंच का संचालन विजेंद्र शर्मा और शरीफ खान ने किया.
बता दें कि कार्यक्रम के मंच से विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने सम्बोधन में डॉ. फातिमा ने कहा कि मेरा छात्र राजुद्दीन खां बाड़ी बार एसोसिएशन का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है, यह खुशी की बात है. साथ ही उन्होंने कहा कि वकील को कानून की गहनता से जानकारी होनी चाहिए, वकील एक सम्माननीय ऑफिसर होता है,जो समाज में उच्च स्तर रखता है और बार और बेंच में सबंध बनाकर रखें और बार के लिए अच्छे से अच्छे कार्य करें, जो बार के लिए सराहनीय है.