राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : बाड़ी उपखंड के बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम सम्पन्न - बड़े ही हर्षोंल्लास के साथ संपन्न हुआ धौलपुर

धौलपुर के बाड़ी उपखंड में बार एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रीटा तेजपाल जिला सत्र न्यायाधीश धौलपुर ने शिरकत की.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, धौलपुर समाचार, Dholpur news
धौलपुर में बाड़ी उपखंड के बाड़ी बार एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का हुआ समापन

By

Published : Jan 10, 2021, 2:47 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड में बार एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रीटा तेजपाल जिला सत्र न्यायाधीश धौलपुर ने शिरकत की. वहीं कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में गिर्राज सिंह मलिंगा विधायक बाड़ी, राकेश कुमार जायसवाल जिला कलेक्टर धौलपुर, डॉ. फातिमा पूर्व प्राचार्य लॉ कॉलेज धौलपुर, राम सुरेश प्रसाद,उमाशंकर शर्मा,मुकेश त्यागी,शक्ति सिंह,सुंदर बंसीवाल,अमित कुमार,अनिल कुमार,महावीर महावर,नीरज कुमार मित्तल,अभिषेक कुमार सहित इस मौके पर न्यायिक अधिकारी गण उपस्थित रहे.

बता दें कि कार्यक्रम के मंचासीन अतिथियों ने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया और बार अध्यक्ष राजुद्दीन खान और महासचिव जितेंद्र सिंह चौहान ने मंचासीन अतिथियों को शाल ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही इसी कड़ी में सभी मंचासीन अतिथियों के साथ न्यायिक अधिकारियों को स्ट्रेट फ्लॉवर भेंट कर सम्मानित किया गया.

पढ़े.वसुंधरा राजे के बाद सतीश पूनिया समर्थक भी सोशल मीडिया पर सक्रिय, 'लक्ष्य 2023 में पूनिया सरकार' नाम से पोस्ट वायरल

इस दौरान नवनिर्वाचित निर्विरोध अध्यक्ष और कार्य कारिणी को पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला सत्र न्यायाधीश रीटा तेजपाल ने दिलाई. जिसमें बार अध्यक्ष राजुद्दीन खान,उपाध्यक्ष सुमनप्रकाश कंसाना,रूपसिंह सिकरवार,महासचिव जीतेंद्रसिंह चौहान,बबुआराम,कोषाध्यक्ष बच्चूसिंह परमार,पुस्तकालय अध्यक्ष गिरीश विधौलिया,कलाधर सिंह,ऑडिटर सत्येन्द्र सिंह,राजेश कुमार बंसल ने शपथ ली. इसके साथ ही जिला सत्र न्यायाधीश धौलपुर ने नवीन कार्यकारिणी को प्रमाण पत्र दिए और वहीं कार्यक्रम मंच का संचालन विजेंद्र शर्मा और शरीफ खान ने किया.

बता दें कि कार्यक्रम के मंच से विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने सम्बोधन में डॉ. फातिमा ने कहा कि मेरा छात्र राजुद्दीन खां बाड़ी बार एसोसिएशन का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है, यह खुशी की बात है. साथ ही उन्होंने कहा कि वकील को कानून की गहनता से जानकारी होनी चाहिए, वकील एक सम्माननीय ऑफिसर होता है,जो समाज में उच्च स्तर रखता है और बार और बेंच में सबंध बनाकर रखें और बार के लिए अच्छे से अच्छे कार्य करें, जो बार के लिए सराहनीय है.

पढ़े.NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

वहीं कार्यक्रम के मंच से धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि न्यायपालिका, प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के एक मंच पर सम्मान को देख कर उन्हें इस बात की बहुत बड़ी खुशी हुई है और इस कार्यक्रम को देखकर उन्होंने महसूस किया है कि बाड़ी बार और बेंच में अच्छा सबंध है. साथ ही उन्होंने बाड़ी बार एसोसियन की मंच से भूरी- भूरी प्रशंसा कर कहा कि उन्हें इस प्रकार के आयोजन बहुत ही अच्छे लगते हैं.

वहीं कार्यक्रम मंच से बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने बार एसोसिएशन के लिए घोषणा करते हुए कहा कि मैं बार एसोसियन के लिए एक वाटर कूलर और नई अदालतों के लिए एक मिनी सचिवालय बाड़ी कृषि उपज मंडी में बनवाने के लिए पूर्ण रुप से सहयोग करने का आश्वासन देता हूं और जब भी बार एसोसियन को मेरी आवश्यकता होगी मैं बाड़ी बार एसोसियन के लिए हमेशा तैयार रहूंगा.

यह भी पढ़े.कोटा में 37 पक्षियों की फिर मौत, पशुपालन विभाग ने वेटलैंड एरिया से लिए नमूने

इस मौके पर धौलपुर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष रवि पचौरी एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा,धौलपुर बार अध्यक्ष प्रशांत हुण्डावाल,बसेड़ी बार अध्यक्ष राजू परमार एवं मदन मोहन शर्मा व साकेत मिर्जा,धौलपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोपाल गोयल,धौलपुर राजकीय एडवोकेट सुजीत लहचोरिया,मनोज परिहार बाड़ी के साथ पंकज लहचोरिया,मुकेश कौशिक आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे. वहीं नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजुद्दीन खान द्वारा सभी को इस समारोह में अपना महत्वपूर्ण समय निकाल कर आने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details