राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Firing in Dholpur: निजी शिक्षण संस्थान के पूर्व छात्र ने स्कूल में चलाई गोली, बाल-बाल बचे संस्था प्रधान - Rajasthan Latest Crime News

धौलपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के निजी शिक्षण संस्थान में शनिवार को एक पूर्व छात्र ने फायरिंग (Firing in Dholpur) कर दी. फायरिंग में संस्था प्रधान बाल-बाल बचे. वहीं गोली चलने की आवाज से स्कूल में हड़कंप मच गया.

Student fired in private educational institute Dholpur
धौलपुर में निजी शिक्षण संस्था के पूर्व छात्र ने स्कूल में चलाई गोली

By

Published : Dec 4, 2021, 3:25 PM IST

धौलपुर.जिले के सदर थाना क्षेत्र के एक निजी शिक्षण संस्थान में पूर्व छात्र ने कट्टे से फायरिंग (Firing in Dholpur) कर दी. गोली की आवाज से स्कूल में हड़कंप मच गया. वहीं फायरिंग में संस्था प्रधान बाल-बाल बच गए. पूर्व छात्र को संस्था के स्टाफ ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. इसके बाद छात्र को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

निजी शिक्षण संस्थान के प्रधान ने बताया कि स्कूल का पूर्व छात्र शनिवार को स्कूल पहुंच गया. जहां उसने पहले तो एक बच्चे के बारे में पूछा और फिर स्कूल में हंगामा करना शुरू कर दिया. जब उसका विरोध किया गया तो उसने फायरिंग कर दी. फायरिंग में संस्था प्रधान बाल-बाल बच गए. वहीं गोली चलने की आवाज से स्कूल में हड़कंप मच गया.

पढ़ें. Crime In Jaipur: कहीं ट्रैक्टर चालक को बंधक बनाकर लूटा तो कहीं महिला का मंगलसूत्र छीनकर भागे बदमाश

इसके बाद मौके पर मौजूद स्टाफ ने घेराबंदी कर छात्र को पकड़ लिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र को हिरासत में लेकर कट्टे को जब्त कर लिया. फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है. वहीं सस्था प्रधान ने बताया कि पूर्व में भी यह छात्र तलवार लेकर इसी प्रकार हंगामा कर चुका है. स्कूल में हुई फायरिंग से छात्र डरे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details