धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव गुर्जर खानपुर पर स्थित 132 जीएसएस पर डकैत केशव गुर्जर गैंग और पुलिस के मध्य हुई मुठभेड़ के बाद एसपी केसर सिंह शेखावत हालातों का जायजा लेने पहुंचे. एसपी ने मुठभेड़ स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. डकैत गैंग को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग टीम गठित कर दी गई है. पुलिस टीम द्वारा चंबल के बीहड़ों में कॉम्बिंग की जा रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस की गोली लगने से डकैत केशव गुर्जर घायल हुआ है. जिसे लेकर डांग क्षेत्र में उपचार करने वाले चिकित्सकों पर भी नजर रखी जा रही है.
एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया रविवार रात जीएसएस पर स्थित ठेकेदार को डकैत केशव द्वारा धमका कर अवैध वसूली करने की शिकायत मिली थी. डकैत गैंग द्वारा ठेकेदार को धमकी देकर कहा कि या तो वह काम बंद कर दे या वसूली के पैसे दे. अन्यथा बिजली घर पर कर्मचारियों के साथ मारपीट के साथ तोड़फोड़ की जाएगी. उन्होंने बताया डकैत की धमकी पर बाड़ी सदर थाना पुलिस ने एक कार्य योजना को अंजाम दिया.
बाड़ी सीओ बाबू लाल मीणा सरमथुरा सीओ प्रवेन्द्र कुमार और सदर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में जीएसएस पर पुलिस बल को तैनात किया गया. पुलिस के अधिकारियों ने पुलिस के कमांडो को मजदूर बनाकर जीएसएस पर निर्माण करने के लिए तैनात किया गया. पुलिस के कमांडो ने मोर्चा लेकर डकैत केशव गुर्जर गैंग की आमद रफद पर पैनी नजर रखी. उन्होंने बताया रविवार रात करीब 2 बजे के आसपास डकैत केशव गुर्जर अपने दो साथियों को साथ लेकर जीएसएस पर पहुंच गया, लेकिन जीएसएस कार्यालय पर चौकीदार नहीं मिलने पर डकैत केशव गुर्जर को महसूस हो गया के यहां पर पुलिस बल तैनात है.