राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में हुए मुठभेड़ स्थल का जायजा लेने पहुंचे SP केसर सिंह शेखावत - SP ने मुठभेड़ स्थल का किया निरीक्षण

धौलपुर के डांग क्षेत्र में कुख्यात इनामी डकैत केशव गुर्जर गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई थी. ऐसे में सोमवार को एसपी केसर सिंह शेखावत हालातों का जायजा लेने पहुंचे. जहां एसपी ने मुठभेड़ स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया.

डकैत केशव गुर्जर गैंग और पुलिस में मुठभेड़, Dacoit Keshav Gurjar gang and police encounter
धौलपुर में हुए मुठभेड़ स्थल का जायजा लेने पहुंचे SP

By

Published : Dec 28, 2020, 2:17 PM IST

Updated : Dec 28, 2020, 3:31 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव गुर्जर खानपुर पर स्थित 132 जीएसएस पर डकैत केशव गुर्जर गैंग और पुलिस के मध्य हुई मुठभेड़ के बाद एसपी केसर सिंह शेखावत हालातों का जायजा लेने पहुंचे. एसपी ने मुठभेड़ स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. डकैत गैंग को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग टीम गठित कर दी गई है. पुलिस टीम द्वारा चंबल के बीहड़ों में कॉम्बिंग की जा रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस की गोली लगने से डकैत केशव गुर्जर घायल हुआ है. जिसे लेकर डांग क्षेत्र में उपचार करने वाले चिकित्सकों पर भी नजर रखी जा रही है.

धौलपुर में हुए मुठभेड़ स्थल का जायजा लेने पहुंचे SP

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया रविवार रात जीएसएस पर स्थित ठेकेदार को डकैत केशव द्वारा धमका कर अवैध वसूली करने की शिकायत मिली थी. डकैत गैंग द्वारा ठेकेदार को धमकी देकर कहा कि या तो वह काम बंद कर दे या वसूली के पैसे दे. अन्यथा बिजली घर पर कर्मचारियों के साथ मारपीट के साथ तोड़फोड़ की जाएगी. उन्होंने बताया डकैत की धमकी पर बाड़ी सदर थाना पुलिस ने एक कार्य योजना को अंजाम दिया.

बाड़ी सीओ बाबू लाल मीणा सरमथुरा सीओ प्रवेन्द्र कुमार और सदर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में जीएसएस पर पुलिस बल को तैनात किया गया. पुलिस के अधिकारियों ने पुलिस के कमांडो को मजदूर बनाकर जीएसएस पर निर्माण करने के लिए तैनात किया गया. पुलिस के कमांडो ने मोर्चा लेकर डकैत केशव गुर्जर गैंग की आमद रफद पर पैनी नजर रखी. उन्होंने बताया रविवार रात करीब 2 बजे के आसपास डकैत केशव गुर्जर अपने दो साथियों को साथ लेकर जीएसएस पर पहुंच गया, लेकिन जीएसएस कार्यालय पर चौकीदार नहीं मिलने पर डकैत केशव गुर्जर को महसूस हो गया के यहां पर पुलिस बल तैनात है.

वहीं डकैत गैंग को मजदूरों की भी ज्यादा गतिविधि दिखाई नहीं दी. इसी दौरान डकैत केशव ने खुद मोर्चा लेते हुए एक हथियारबंद डकैत को जीएसएस कार्यालय के गेट पर भेज दिया। लेकिन जैसे ही डकैत गैंग को लगा कि पुलिस बल मोर्चा लिए हुए खड़ा है, तो उसने ताबड़तोड़ पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. उधर से पुलिस द्वारा जवाबी एवं दमदार फायरिंग डकैत गैंग पर की गई. एसपी ने बताया संभवतया डकैत केशव गुर्जर को गोली लगी है। जिस रास्ते से डकैत गैंग फरार हुई है, उसी रास्ते पर खून के निशान पड़े हुए हैं. उन्होंने बताया पुलिस बीती रात से कॉम्बिन ऑपरेशन चला रही है. पुलिस द्वारा ऐसे स्थानों को भी डांग क्षेत्र में चिन्हित किया जा रहा है, जहां डकैत एवं बदमाशों का उपचार किया जाता है. मध्यप्रदेश और राजस्थान की करौली जिला पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है.

पढे़ंःSpecial: तेज गाड़ी चलाने पर अब सीधे घर पहुंचेगा चालान, लगे ऑटोमेटिक हाई स्पीड कैमरे

उन्होंने बताया पुलिस की अलग-अलग टीम डकैत गैंग को गिरफ्तार करने के लिए गठित कर दी गई. चंबल के बीहड़ों में पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है. एसपी ने दावा किया है, डकैत केशव गुर्जर गैंग का शीघ्र ही खात्मा किया जाएगा.

Last Updated : Dec 28, 2020, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details