धौलपुर. जिला कारागार में बंद कुख्यात शार्प शूटर 90 हजार के इनामी बदमाश अजीत ठाकुर ने एनकाउंटर की संभावना जताते हुए धौलपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में अपने अधिवक्ता के जरिए प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. बदमाश ने न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए गए परिवाद में कहा कि राजस्थान सहित अन्य राज्यों में पेशी के लिए ले जाते समय उसे समुचित और सुरक्षित अभिरक्षा दी जाए.
पढे़ं:डूंगरपुर: लट्ठ से हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, मामला दर्ज
2 मार्च 2021 को धौलपुर पुलिस ने बदमाश अजीत ठाकुर एवं उसके सहयोगी मोनू जाट को गिरफ्तार किया था. दोनों बदमाशों पर 90-90 हजार का इनाम था. बदमाश पर धौलपुर जिले के अलावा उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश में भी लूट, डकैती, हत्या के प्रयास जैसे संगीन धाराओं में अभियोग दर्ज हैं. ऐसे में चालानी गार्ड द्वारा बदमाश को यूपी एवं एमपी में भी पेशी के लिए ले जाना पड़ेगा. बदमाश ने खुद के एनकाउंटर की संभावना जताते हुए परिवाद दायर किया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बदमाश को उत्तर प्रदेश पुलिस से डर है. उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपराधियों एवं बदमाशों का एनकाउंटर किए जा रहे हैं. संभवतया यूपी पुलिस के भय के कारण बदमाश अजीत ठाकुर ने खुद की जान को सुरक्षित करने के लिए न्यायालय के समक्ष प्रार्थना पत्र पेश किया है. बदमाश अजीत ठाकुर उत्तर प्रदेश के आगरा एवं मध्य प्रदेश के मुरैना एवं ग्वालियर शहर में लूट डकैती जैसे संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है. बदमाश डकैत मुकेश ठाकुर गैंग का सक्रिय सदस्य है.