धौलपुर.जिले की सरमथुरा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए एक गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध शराब को बरामद किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है. आशंका जताई जा रही है कि, यह शराब पंचायत चुनाव में खपाने के लिए ले जाई जा रही थी.
सरमथुरा थाना एसएचओ अनिल गौतम ने बताया कि, पंचायत चुनाव को लेकर एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में थाना इलाके में लगातार नाकाबंदी कराई जा रही है. स्थानीय पुलिस शराब तस्कर और मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार धरपकड़ कार्रवाई कर रही है. सरमथुरा थाना पुलिस ने एनएच 11B पर नाकाबंदी कराई थी. इस दौरान थानाप्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि, एक गाड़ी करौली से सरमथुरा की ओर आ रही है.जिसमें अवैध शराब होने की आशंका है.