राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: पुलिस ने NH-11B पर नाकाबंदी कर पकड़ी 2 लाख की अवैध शराब - Rajasthan News

धौलपुर के सरमथुरा थाना पुलिस ने एनएच 11बी पर नाकाबंदी कर अवैध शराब से भरी एक गाड़ी पकड़ी है. गाड़ी करौली की ओर से आ रही थी, जिसमें 27 पेटी अवैध शराब मिली. इसकी कीमत 2 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. पुलिस ने आशंका जताई है कि, इसका उपयोग पंचायत चुनाव में होने वाला था.

धौलपुर में शराब पकड़ी गई, धौलपुर में पुलिस की कार्रवाई, Police action in Dhaulpur
पुलिस ने अवैध शराब पकड़ी

By

Published : Sep 20, 2020, 8:58 PM IST

धौलपुर.जिले की सरमथुरा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए एक गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध शराब को बरामद किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है. आशंका जताई जा रही है कि, यह शराब पंचायत चुनाव में खपाने के लिए ले जाई जा रही थी.

पुलिस ने अवैध शराब पकड़ी

सरमथुरा थाना एसएचओ अनिल गौतम ने बताया कि, पंचायत चुनाव को लेकर एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में थाना इलाके में लगातार नाकाबंदी कराई जा रही है. स्थानीय पुलिस शराब तस्कर और मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार धरपकड़ कार्रवाई कर रही है. सरमथुरा थाना पुलिस ने एनएच 11B पर नाकाबंदी कराई थी. इस दौरान थानाप्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि, एक गाड़ी करौली से सरमथुरा की ओर आ रही है.जिसमें अवैध शराब होने की आशंका है.

सूचना पर थाना प्रभारी ने खरेर नदी के पास नाकाबंदी की और स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकवाया. जिसमें 27 पेटी अवैध शराब मिली. जब इसकी गिनती की गई तो, इसमें 1296 पब्बा निकले. इस पर पुलिस टीम ने अवैध शराब और गाड़ी को जब्त कर लिया और चालक हंसराज मीणा को गिरफ्तार कर लिया.

ये पढ़ें:पपला गुर्जर गैंग के बदमाश बलजीत गुर्जर की जेल में बिगड़ी तबीयत, पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती

जानकारी के अनुसार पकड़ी गई शराब की कीमत 2 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि, यह अवैध शराब बाड़ी और सैंपऊ पंचायत समिति में होने वाले पंचायत चुनाव में खपाने के लिए ले जाई जा रही हो. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से विस्तृत पूछताछ में जुटी हुई है. जिससे शराब तस्करी के ठिकानों की जानकारी हासिल की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details