धौलपुर.शहर के निहालगंज थाना इलाके की कमला कॉलोनी में 55 वर्षीय अधेड़ की अज्ञात बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव का परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया है. बताया जा रहा है कि बुधवार देर शाम घर में अकेले सो रहे अधेड़ को अज्ञात बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश लूटपाट कर फरार हो गए थे. घटना को लेकर मृतक के परिजनों में आक्रोश है. परिजन सरकार और पुलिस से हत्या और लूटपाट के खुलासे की मांग कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक बुधवार को देर शाम शहर की कमला कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय अधेड़ उमेश गर्ग पुत्र श्रीपति लाल घर में अकेला था. अधेड़ का बड़ा पुत्र और पत्नी उत्तर प्रदेश के खेरागढ़ शहर में रिश्तेदारी में गए हुए थे. वहीं छोटा पुत्र दुकान पर था. छोटा पुत्र दुकान से जब घर पहुंचा था, तो अधेड़ का शव बेड के ऊपर खून से लथपथ अवस्था में मिला. घर में रखी अलमारियों के लॉकर टूटे हुए थे. घटना के बाद से ही कॉलोनी के लोगों में दहशत व्याप्त है.