राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पैसे दोगुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार - धौलपुर

जिला पुलिस ने चिटफंड कंपनी की ठग गिरोह गैंग का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह गैंग पैसे दोगुना करने का लालच देकर लोगों को ठगता था.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Mar 31, 2019, 8:00 PM IST

धौलपुर: जिला पुलिस ने चिटफंड कंपनी की ठग गिरोह गैंग का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पैसे दोगुना करने का लालच देकर 70 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है.


जिले की सैंपऊ थाना पुलिस ने शातिर ठग गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने 70 लाख की ठगी करने वाली गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं करीब आधा दर्जन आरोपी फरार हैं. जे.एम.एल.एस इंफ्राक्चर चिटफंड कंपनी के नाम से करीब 70 लाख की ठगी कर लोगों को शिकार बनाया है.

पूरे प्रकरण में पुलिस ने बताया कि मुकेश सिंह निवासी रेबिया पुरा ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया था,कि कस्बा स्थित जे.एम.एल.एस इंफ्राक्चर प्राइवेट लिमिटेड चिटफंड कंपनी के नाम से कर्मचारियों ने धोखाधड़ी कर धन दोगुना करने का लालच देकर एफडीआर कराई थी. समय अवधि होने पर देखा तो कंपनी के कर्मचारी गायब थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. जिसमें आरोपी विजय सिंह पुत्र दुर्ग सिंह ठाकुर निवासी खैरागढ़ हाल निवास प्रसाद कॉलोनी चार शहर का नाका ग्वालियर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है.

पैसे दोगुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि गैंग में आधा दर्जन के आसपास सदस्य हैं.जो राजस्थान यूपी और मध्य प्रदेश में चिटफंड कंपनी के नाम से धोखाधड़ी कर धन दोगुना करने का लालच देकर लोगों से ठगी कर शिकार बनाते थे. पुलिस ने बताया कि इस गैंग का सरगना सुशील तोमर है. जिसका तालुक मध्य प्रदेश से है पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि इस गैंग का मुख्य सरगना मध्य प्रदेश का सुनील तोमर है, जो पूरी टीम को साथ लेकर छोटे-छोटे कस्बों में लोगों को धन दोगुना करने का लालच देकर शिकार बनाता था.पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारियों के लिए विशेष टीम गठित की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details