धौलपुर. निहालगंज थाना क्षेत्र के आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार, 20 अगस्त की देर रात तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर को तोड़ते हुए रॉन्ग साइड में कार में घुस गया (Road Accident in Dholpur ). दुर्घटना में कार सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो जने घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल से रेफर कर दिया.
एएसआई भरत सिंह ने बताया कि आगरा की ओर से आते हुए ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी. बेकाबू ट्रक अचानक डिवाइडर तोड़कर सड़क के दूसरी तरफ जा रही कार में घुस गया. हादसे में 42 साल की सुरभि खुराना (पत्नी तेजेंद्र), 39 साल के तेजेंद्र (पुत्र तरसेन) और 45 साल की सिंपल कौर (पत्नी गुरमीत सिंह) गंभीर रूप से घायल हो गए. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सुरभि खुराना ने दम तोड़ दिया.