धौलपुर. अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान का असर जिलेभर में भी देखा जा रहा है. पिछले 2 दिनों से आसमान में घनघोर बादल की घटाएं छा रही हैं. रुक-रक कर हो रही बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. पिछले 2 दिनों से सूर्य के दर्शन दुर्लभ हो गए हैं. पारा लुढ़ककर एकदम नीचे आ गया है, जिससे लोगों को सर्दी महसूस होने लगी है. तेज हवाओं के साथ रुक-रककर बारिश का आलम जारी है. जिला मुख्यालय सहित कस्बे एवं ग्रामीण इलाकों में सड़कें पानी से लबालब भर गई है. चारों तरफ गंदगी का आलम देखा जा रहा है.
पढ़ें:तौकते का असर: रातभर तूफानी हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश, डूंगरपुर में बिजली गुल
वहीं, तूफान को लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने लोगों को घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है. पुराने जर्जर मकान एवं जीर्ण हवेलियों से दूरी बनाने, छप्परपोश मकान और टीनसेड में आश्रय नहीं बनाने के लिए कहा गया है. अनावश्यक और बिना वजह वाहनों में सफर नहीं करने के लिए भी कहा गया है. प्रशासन ने चक्रवाती तूफान को लेकर मुस्तैदी बरतते हुए शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित हल्का पटवारी एवं सरपंचों को पाबंद किया है. आपदा से मुकाबला करने के लिए एसडीआरएफ की टीम को तैनात कर दिया है.
धौलपुर में चक्रवाती तूफान के कारण बारिश का दौर जारी पढ़ें:अलवर: चक्रवाती तूफान तौकते से निपटने के लिए राहत व बचाव कार्य का मॉक ड्रिल
पिछले 2 दिन से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. बारिश से शहर की सड़कें तालाब के रूप में तब्दील हो गई है. शहर के गली-मोहल्लों में जलभराव की समस्या देखी जा रही है, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है. तापमान में भारी गिरावट होने से वैशाख के महीने में सावन जैसा असर लोगों को महसूस हो रहा है. 2 दिन की बारिश से पशु-पक्षियों को भी राहत मिली है. मौसम सुहावना बन गया है, लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक संकेत अच्छे नहीं है. चक्रवाती तूफान कभी भी अपना असर दिखा सकता है. मौसम विभाग ने बुधवार तक तौकते तूफान की चेतावनी दी है.