राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जन जागरूकता प्रदर्शनी का आगाज - Corona exhibition opening

धौलपुर में बुधवार को जन जागरूकता प्रदर्शनी का आगाज हुआ. इस प्रदर्शनी में सरकार द्वारा आमजन को दी जा रही सुविधाओं और कोरोना की रोकथाम के उपायों को प्रमुखता से दिखाकर आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया गया है.

जन जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारंभ, Public awareness exhibition launched
जन जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारंभ

By

Published : Jul 1, 2020, 5:30 PM IST

धौलपुर. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से बुधवार को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जन जागरूकता प्रदर्शनी का जिला कलेक्टर ने फीता काटकर उद्घाटन किया. पीआरओ कार्यालय में लगाए गए प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय सुझाए गए.

जन जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारंभ

बता दें कि पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले के पड़ोसी जिला मध्य प्रदेश के मुरैना और उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना रोग में भारी इजाफा हो रहा है. जिसका खतरा धौलपुर जिले के लिए भी बना हुआ है. ऐसे में इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों को दी जा रही सुविधाएं और बचाव के उपाय अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उन्होनें कहा कि व्यक्ति ही नहीं बल्कि हर मूक पशु-पक्षी की जान बचाने के लिए जिला प्रशासन पूर्ण रूप से प्रयासरत है.

कोरोना से बचाव के लिए करेगा जागरूक

पढ़ेंःकोरोना से जंग: लोगों को जागरूक करने के लिए नागौर में प्रदर्शनी का आगाज

कलेक्टर ने कहा कि जीवन के साथ आजीविका भी चल सके, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा अनलॉक के आदेश दिए गए है, लेकिन सावधानी रखनी आवश्यक है. छोटी सी लापरवाही संक्रमण को बढ़ा सकती है. इसलिए नियमों की पालना आवश्यक रूप से करें. प्रदेश में चलाए जा रहे 'कोविड-19 अभियान' के अंतर्गत विभिन्न प्रदर्शनी के माध्यम से जन जागरूकता के लिए प्रदर्शनी लगाई गई है.

कलेक्टर ने बताया कि वॉलंटियर्स के रूप में सेवा का संकल्प लें, जिससे आमजन की सार-संभाल की जा सके. साथ ही सुरक्षित प्रसव और टीकाकरण हेतु निःशुल्क सुविधाएं निर्बाध रुप से राजकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध करवाई गई है. सही समय पर देखभाल और जांच करके मां और बच्चा दोनोम सुरक्षित रहें. इसके लिए जागरूकता बहुत आवश्यक अंग है.

वहीं जनधन खाता धारकों और पेंशनर्स को घर पर ही भुगतान करने की प्रक्रिया के चलते सामाजिक दूरी की पालना करवाई जा रही है. जिला प्रशासन द्वारा कोई भी गरीब, बेसहारा, कच्ची बस्ती निवासी, कचरा बीनने वाले, रिक्शा चालक, घुमंतु या अन्य किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति भूखा ना रहे, इसके लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है.

अन्य राज्यों से गुजरने वाले राहगीरों को भोजन सामग्री वितरण करने में जिले ने नई पहचान स्थापित की है. कोरोना संक्रमण के समय बेरोजगारों के लिए और प्रवासी मजदूरों को मनरेगा योजना के तहत रोजगार भी दिया गया है. साथ ही चिकित्सालयों में मरीजों की देखभाल ठीक तरह से क्रियान्वित हो सके, इसके लिए ओपीडी विस्तार कर कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है.

पढ़ेंःगहलोत सरकार खिलाड़ियों को देने जा रही सरकारी नौकरी का तोहफा

प्रदर्शनी में सरकार द्वारा आमजन को दी जा रही सुविधाओं और कोरोना की रोकथाम के उपायों को प्रमुखता से दिखाकर आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया गया है. जनजागरूकता प्रदर्शनी के अवलोकन के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार वर्मा, उपखण्ड अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी सियाराम मीना, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों और कार्मिकों सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details