राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: Sunday Curfew का उल्लंघन करने पर पुलिस ने काटे चालान, वाहनों को किया जब्त - sunday curfew in dholpur

धौलपुर जिले के सैपऊ थाना पुलिस ने संडे कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने अनावश्यक घूम रहे वाहन चालकों को पकड़ कर उनके चालान काटे. साथ ही लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की भी अपील की.

धौलपुर में पुलिस ने काटा चालान, dholpur news, violation of Sunday Curfew in Dholpur
पुलिस ने काटे चालान

By

Published : Jul 19, 2020, 6:03 PM IST

धौलपुर.जिले की सैपऊ थाना पुलिस ने संडे कर्फ्यू की पालना में अनावश्यक और अकारण घूमने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए संडे कर्फ्यू में पुलिस ने बाइक चालक, कार चालक और अन्य वाहनों के खिलाफ धड़ाधड़ जुर्माने की कार्रवाई को अंजाम दिया है. राज्य सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए संडे कर्फ्यू घोषित किया गया है. लेकिन फिर भी लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस का रुख सख्त हो गया है.

पुलिस ने काटे चालान

बता दें कि, प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने आदेश जारी कर संडे कर्फ्यू घोषित किया है. कर्फ्यू की पालना में रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा ने भी सड़कों पर उतर कर शहर के बाजारों और सड़क मार्गों पर भारी पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया है.

मीणा ने बताया कि, सरकार के आदेशों की पालना सख्ती के साथ कराई जाएगी. कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है. ऐसे में सरकार ने आदेश जारी कर संडे कर्फ्यू का एलान किया है. कर्फ्यू की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कठोर कार्रवाई को अंजाम देगी. बाजारों और सड़कों पर अनावश्यक, अकारण घूमने वाले वाहन चालक, राहगीर, फोर व्हीलर चालकों के खिलाफ एमबी एक्ट में कार्रवाई की जा रही है. वाहन चालकों के वाहन जब्त कर नियमानुसार जुर्माना वसूल किया जा रहा है. संडे कर्फ्यू की पालना सख्ती के साथ कराई जा रही है.

ये पढ़ें:धौलपुरः संडे कर्फ्यू को लेकर पुलिस-प्रशासन सड़कों पर, कुछ लोगों को समझाइश तो कुछ को खदेड़ा

पुलिस ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि, कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है. ऐसे में लोग अनावश्यक एवं अकारण घरों से बाहर नहीं निकले. बाहर निकलने पर सामाजिक दूरी जरूर बनाए रखें. मास्क पहन कर ही घरों से बाहर निकले. जिससे कोरोना की चैन को तोड़ा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details