धौलपुर. जिले की मनिया थाना पुलिस ने वारदात की साजिश करते हुए 25 साल के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बदमाश इलाके में वारदात के इरादे से घूम रहा था. जिसे पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दबोच लिया.
एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया जिले में बदमाशों और अवैध हथियारों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. धर पकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. मनिया थाना पुलिस को रविवार को सूचना मिली कि थाना इलाके के गांव ढोड़ का का पुरा में एक बदमाश वारदात के इरादे से घूम रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम गठित कर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर 25 साल के शातिर बदमाश जितेंद्र उर्फ साधु पुत्र दाताराम लोधा को घेराबंदी कर दबोच लिया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक देशी तमंचा के साथ जिंदा कारतूस बरामद कर लिए.