राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर पुलिस ने शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार, देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद - राजस्थान न्यूज

धौलपुर में पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से एक देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि बदमाश इलाके में वारदात को अंजाम देने के फिराक से घूम रहा था.

Dholpur news, धौलपुर में शातिर बदमाश गिरफ्तार
धौलपुर में शातिर बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jan 24, 2021, 5:39 PM IST

धौलपुर. जिले की मनिया थाना पुलिस ने वारदात की साजिश करते हुए 25 साल के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बदमाश इलाके में वारदात के इरादे से घूम रहा था. जिसे पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दबोच लिया.

धौलपुर में शातिर बदमाश गिरफ्तार

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया जिले में बदमाशों और अवैध हथियारों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. धर पकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. मनिया थाना पुलिस को रविवार को सूचना मिली कि थाना इलाके के गांव ढोड़ का का पुरा में एक बदमाश वारदात के इरादे से घूम रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम गठित कर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर 25 साल के शातिर बदमाश जितेंद्र उर्फ साधु पुत्र दाताराम लोधा को घेराबंदी कर दबोच लिया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक देशी तमंचा के साथ जिंदा कारतूस बरामद कर लिए.

यह भी पढ़ें.धौलपुर में कड़ाके की सर्दी और सर्द हवाओं का दौर जारी, आमजन का हाल बेहाल

पुलिस ने बताया बदमाश इलाके में वारदात के लिए रेकी कर रहा था. आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. एसपी ने बताया आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में पुलिस ने अभियोग दर्ज किया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान के दौरान अन्य वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details