राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर पुलिस को बड़ी सफलता, लादेन को भगाने वाले 8 आरोपी हुए गिरफ्तार

धौलपुर में आरोपी लादेन को पुलिस कस्टडी से छुड़ाकर ले जाने वाले 08 लोगों को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है. इस कार्रवाई को एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश अंजाम दिया गया है.

dhaulpur news, crime news, laden news, accused arrested

By

Published : Nov 6, 2019, 8:46 AM IST

धौलपुर. जिले की उप तहसील कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव बुधुआ का नगला में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. कुख्यात बदमाश ओमबीर उर्फ लादेन गुर्जर को पुलिस के चंगुल से छुड़ा कर ले जाने के मामले में फरार चल रहे आरोपियों में से पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

धौलपुर पुलिस को बड़ी सफलता

वहीं कंचनपुर थाना प्रभारी बालकृष्ण फौजदार ने बताया कि 27 अक्टूबर को लादेन ने हथियार के दम पर बुधुआ का नगला गांव में उत्पात मचाया था. जिस पर ग्रामीणों ने कंचनपुर पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाकर लादेन और उसकी बंदूक को पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए लादेन को लेकर जब पुलिस वापस थाने की ओर लौट रही थी, तब पुलिस का रास्ता रोककर लादेन के गांव के लोग भगा कर ले गए थे.

लादेन के पुलिस कस्टडी से भाग जाने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश में दर्जनभर जगहों पर छापेमारी भी की. लादेन की गिरफ्तारी में सफलता न मिलने के बाद पुलिस ने कंचनपुर थाने में एएसआई द्वारा दर्ज कराए गए मामले में पुलिस के कब्जे से आरोपी लादेन को छुड़ाने के मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर हुई . सभी आरोपी लादेन के गांव के रहने वाले हैं, जिन्हें आर्म्स एक्ट के साथ विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया गया है और जिन्हें बाड़ी न्यायालय में पेश किया गया.

पढ़ें: मुख्यमंत्री ने ली वित्त विभाग की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों को लेकर नए स्तर पर होंगे प्रयास

वहीं कंचनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायालय बाड़ी में पेश किया और जहां से न्यायालय के आदेश पर सभी आरोपियों को जेल दाखिल कराया. वहीं पुलिस ने बताया कि जल्द ही मामले में फरार चल रहे अन्यौल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details