धौलपुर. कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर को देखते हुए संडे कर्फ्यू की पालना में जिला पुलिस प्रशासन शहर के प्रमुख सड़कों और बाजारों में उतर गए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा और वृत्ताधिकारी देवी सहाय मीणा के नेतृत्व में पुलिस के जवान और आरएसी ने फ्लैग मार्च किया.
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने अकारण और अनावश्यक तरीके से घूमने वाले वाहन चालक, राहगीर और फोर व्हीलर वाहनों को रोककर समझाइश की. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुछ लोगों के वाहनों को भी जब्त किया है. कुछ लोगों को हिदायत देकर छोड़ भी दिया.
पुलिस प्रशासन दिखी सड़कों पर पढ़ेंःसियासी उठापटक के बीच पायलट का ट्वीट...कहा- बाढ़ प्रभावित असम-बिहार की करें मदद
सरकार की गाइडलाइन के आदेशानुसार जिले में संडे कर्फ्यू घोषित किया गया है. जिससे प्रदेश में लगातार कोरोना रोगियों की संख्या में हो रहे इजाफे में कमी आ सके. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए धौलपुर जिले में संडे कर्फ्यू घोषित किया है. संडे को प्राय सभी विभाग बंद रहते हैं. उसके अलावा प्राइवेट सेक्टर की भी कंपनियां लगभग छुट्टी पर रहती है.
ऐसे में संडे ऑफ होने के कारण शहर के बाजारों में अधिक भीड़ देखी जाती है. लोगों की भीड़ जमा नहीं हो, इसके लिए सरकार ने संडे कर्फ्यू का एलान किया है. कर्फ्यू की पालना में रविवार को जिला पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी पुलिस और आरएसी के जवानों को लेकर शहर के बाजारों और सड़क मार्गों पर उतर आए.
संडे कर्फ्यू का पालन नहीं करने पर खदेड़ा भारी पुलिस फोर्स के साथ शहर के प्रमुख बाजारों में पैदल चलकर गश्त किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा ने बताया कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए संडे कर्फ्यू घोषित किया गया है. कर्फ्यू की पालना के लिए पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है. संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में संक्रमण जिला और प्रदेश में अधिक विकराल रूप नहीं ले, इसके लिए कर्फ्यू की पालना कराई जा रही है.
शहर के बाजारों के अलावा जिले के सभी छोटे-बड़े कस्बे बंद है. हर मोर्चे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कर्फ्यू अवधि के दौरान सिर्फ मेडिकल की दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. उसके अलावा अन्य कोई दुकानदार और प्रतिष्ठान संचालक दुकान को खोलने की जहमत उठाता है, तो कठोर कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.
पढ़ेंःLIVE Update : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान के मुख्य सचिव से फोन टैपिंग मामले को लेकर मांगी रिपोर्ट
पुलिस ने आमजन से अपील करते हुए कहा कोरोना का खतरा भी कम नहीं हुआ है. लिहाजा लोग अधिकांश घरों में बंद रहे. अकारण और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकले. सामाजिक दूरी जरूर बनाए रखें. समाज में निकलने पर मास्क का प्रयोग जरूर करें. जिससे कोरोना चक्र की चेन को तोड़ा जा सके.