राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Waterlogging in Dholpur: दारा सिंह नगर में जलभराव, कॉलोनी वासियों ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी - धौलपुर के दारा सिंह नगर में जलभराव

धौलपुर में बुधवार को हुई बारिश के बाद जलभराव की स्थिति बन गई है. सबसे ज्यादा समस्या सेक्टर सी दारा सिंह नगर में देखने को मिली जहां सीवर लाइन के बंद होने की वजह से पानी भर (Waterlogging in Dara Singh Nagar) गया. जलभराव से लोगों के घरों में पानी घुसने लगा है. इस मामले को लेकर नगर वासियों ने नगर परिषद और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Waterlogging in Dholpur
दारा सिंह नगर में जलभराव

By

Published : Jul 21, 2022, 6:08 PM IST

Updated : Jul 21, 2022, 8:16 PM IST

धौलपुर. जिले में बुधवार शाम हुई बारिश से शहर की कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई. बारिश की वजह से नाले, नालियां और सीवर लाइन चोक हो गईं. सबसे अधिक समस्या पुलिस लाइन के बगल सेक्टर सी दारा सिंह नगर में देखी गई. सीवर लाइन बंद होने के कारण कॉलोनी में पानी भर (Waterlogging in Dara Singh Nagar) गया. इस मामले के खिलाफ कॉलोनी निवासियों ने नगर परिषद और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

दारा सिंह नगर निवासी देवेश शर्मा ने बताया कि कॉलोनी में विगत 1 महीने से जलभराव की समस्या है. सीवर लाइन बंद होने के कारण मोहल्ले की सड़क और गलीयों में पानी भर गया है. बुधवार शाम हुई बारिश से कॉलोनी की स्थिति और भयानक हो (Waterlogging in Dara Singh Nagar in Dholpur) गई. सीवर लाइन के बंद होने से ओवरफ्लों पानी बॉक्स के ऊपर से निकल रहा है. जिससे कॉलोनी में लगातार जलभराव की स्थिति बनी हुई है. जलभराव की समस्या इतनी ज्यादा है कि लोगों के घरों में भी अब पानी घुसने लगा है.

पढ़ें.जलभराव की समस्या पर भड़के ग्रामीण, इटावा खातोली मार्ग पर किया चक्काजाम

कॉलोनी वासियों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार नगर परिषद और जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है. लेकिन नगर परिषद के जिम्मेदार लोगों का इस तरफ ध्यान नहीं है. स्थानीय पार्षद बेताल सिंह ने बताया कि कॉलोनी में जलभराव की भारी समस्या है. उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है. उन्होंने बताया कि जमीन पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर भी पानी की जद में आ सकते हैं. जिसके कारण करंट हादसे की संभावना बन सकती है.

आक्रोशित कॉलोनी वासियों ने नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर समस्या का समाधान समय रहते नहीं किया गया तो वह जिम्मेदारों का घेराव कर आंदोलन (People protested due to Water Logging in Dholpur ) करेंगे.

Last Updated : Jul 21, 2022, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details