धौलपुर. जिले में बुधवार शाम हुई बारिश से शहर की कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई. बारिश की वजह से नाले, नालियां और सीवर लाइन चोक हो गईं. सबसे अधिक समस्या पुलिस लाइन के बगल सेक्टर सी दारा सिंह नगर में देखी गई. सीवर लाइन बंद होने के कारण कॉलोनी में पानी भर (Waterlogging in Dara Singh Nagar) गया. इस मामले के खिलाफ कॉलोनी निवासियों ने नगर परिषद और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
दारा सिंह नगर निवासी देवेश शर्मा ने बताया कि कॉलोनी में विगत 1 महीने से जलभराव की समस्या है. सीवर लाइन बंद होने के कारण मोहल्ले की सड़क और गलीयों में पानी भर गया है. बुधवार शाम हुई बारिश से कॉलोनी की स्थिति और भयानक हो (Waterlogging in Dara Singh Nagar in Dholpur) गई. सीवर लाइन के बंद होने से ओवरफ्लों पानी बॉक्स के ऊपर से निकल रहा है. जिससे कॉलोनी में लगातार जलभराव की स्थिति बनी हुई है. जलभराव की समस्या इतनी ज्यादा है कि लोगों के घरों में भी अब पानी घुसने लगा है.