धौलपुर.जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र की मालोनी खुर्द ग्राम पंचायत से हल्का पटवारी राजस्व वसूली कर लौट रहा था. जिसपर रास्ते में कंटक समाज के लोगों ने पटवारी के ऊपर गोबर फेंक दिया. जब पटवारी ने विरोध किया तो आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने डंडे और पत्थरों से उसपर हमला कर दिया. जिससे पटवारी गंभीर रूप से घायल हो गया.
साथ ही आरोपियों ने पटवारी की राजस्व वसूली 30 हजार रुपए और मोबाइल को छीन लिया. इसके बाद पीड़ित पटवारी ने नाम के आरोपियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया है. पटवारी सुशील कुमार निवासी किरारपुरा ने बताया कि वह मालोनी खुर्द पंचायत से राजस्व की वसूली कर वापस लौट रहा था, लेकिन रास्ते में विजेंद्र पुत्र गिरीश ने चलती हुई बाइक पर पीछे से गोबर फेंक दिया. बाइक रोककर जब पटवारी ने विरोध किया तो आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी.