धौलपुर. पंचायत आम चुनाव 2020 के तहत जिले की सैपऊ पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में मतदान शनिवार सुबह 7:30 बजे से शुरू हो गया. गांव की सरकार चुनने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का हुजूम देखा गया. इस बार खासकर चुनाव में युवा प्रत्याशी दावेदार बनकर सामने आए हैं .
मतदान केंद्रों पर महिला, पुरुष, युवा, युवतियां, अधेड़ और वृद्ध सभी में जोश देखा गया .सरपंच और वार्ड पंच चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पंचायत बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है.
वैश्विक महामारी की गाइडलाइन के मुताबिक चुनाव
चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई कोरोना वैश्विक महामारी की गाइडलाइन के मुताबिक चुनाव की शुरुआत हुई है. मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. लेकिन सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. कोरोनावायरस को लेकर मतदान 1 घंटे अतिरिक्त कराया जाएगा. देर शाम 5:30 बजे के बाद मतदान केंद्रों पर ही मतगणना कराई जाएगी.