राजस्थान

rajasthan

बरसाती पानी घुसने से कच्चा मकान भरभरा कर ढहा, बुजुर्ग की मौत

By

Published : Aug 21, 2022, 11:36 AM IST

धौलपुर के गांव खेरली भगपुरा में शनिवार को कच्चा मकान ढहने से एक बुजुर्ग मलबे में दब गया. जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां रविवार सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

dies of old man
कच्चा मकान ढहा

धौलपुर. जिले के मनिया थाना क्षेत्र के गांव खेरली भगपुरा में शनिवार देर रात कच्चा मकान भरभरा कर ढह गया. इस हादसे में एक बुजुर्ग मलबे में दब गया और बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने घायल बुजुर्ग को मलबे से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो Elderly died during treatment गई.

परिजनों की ओर से बताया कि शनिवार की रात को 66 वर्षीय बुजुर्ग छोटेलाल (पुत्र सूरजभान) कच्चे मकान में सो रहा था. बताया जा रहा है कि बरसाती पानी घुसने से मकान भरभरा कर ढह गया. जिससे बुजुर्ग मलबे में दब गया. चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों की मदद से बुजुर्ग को मलबे से बाहर निकाला गया. जिसके बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ें:डोटासरा ने तेज बारिश के बीच फहराया PCC पर तिरंगा, CM गहलोत छाता लेकर हुए शामिल

रविवार सुबह बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो गई. बुजुर्ग की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन बिना कानूनी कार्रवाई के और बिना पोस्टमार्टम कराए डेड बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए घर ले गए. मनिया थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया परिजनों की ओर से किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details