धौलपुर.जिले में 18 जनवरी 2021 से शुरू हुए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का बुधवार को समापन हो गया. परिवहन विभाग की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा माह के दौरान अहम भूमिका एवं उत्कृष्ट काम करने वाले विद्यार्थी एवं यातायात पुलिस कर्मियों का सम्मान किया गया. पिछले एक माह से जिले भर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा चलाया जा रहा था. परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से वाहन चालक एवं आमजन को यातायात के नियमों से रूबरू कराया गया है. स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी प्रतियोगिताएं कराकर यातायात के नियमों की जानकारी दी गई है.
जिला परिवहन अधिकारी मनोज वर्मा ने बताया कि जिले में 18 जनवरी 2021 से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत हुई थी. एक माह की अवधि के दौरान जिला यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से यातायात के नियमों की वाहन चालकों एवं आमजन को जानकारी प्रदान की गई है. उन्होंने बताया कि सबसे अधिक फोकस स्कूली बच्चों पर रहा है. विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में दौड़ प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता आदि कराकर यातायात के नियमों की जानकारी देकर नए जुर्माना राशि की भी जानकारी से अवगत कराया है.
उन्होंने बताया कि क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी यातायात पुलिस के साथ परिवहन विभाग एवं सामाजिक संगठनों द्वारा अहम योगदान दिया है. ग्रामीण इलाकों में जाकर स्कूली बच्चे एवं आमजन को यातायात नियमों के बारे में जानकारियां प्रदान की है. उन्होंने कहा परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की समझाइश के बाद आमजन से उम्मीद की जाती है कि यातायात के रूल्स को फॉलो करें. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात पुलिस ने सराहनीय काम किया है. वाहन चालकों से समझाइश करने के साथ करीब साढ़े चार हजार वाहन चालकों के जुर्माने काटे हैं.