धौलपुर में आसमान से गिरी संदिग्ध वस्तु और मच गई अफरा-तफरी...पुलिस पहुंची तो सामने आई ये हकीकत - धौलपुर
धौलपुर जिले के नादनपुर ग्राम पंचायत के बनोरा गांव में आसमान से अज्ञात वस्तु गिरने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई.
धौलपुर. जिले के नादनपुर ग्राम पंचायत के बनोरा गांव में आसमान से अज्ञात वस्तु गिरने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत थाना बसेड़ी पुलिस को दी. जिसके बाद पूरे मामले की हकीकत सामने आ सकी.
दरअसल बनोरा में गांव एक वस्तु आसमान से गिरती है और गांव वालों के लिए कौतुहल का विषय बन जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि यह घटना शाम के करीब 7 बजे की है जब आसमान से कोई वस्तु गुब्बारे नुमा संरचना में बंधी हुई पेड़ के ऊपर गिरती दिखाई दी. जिस पर ग्रामीणों ने अपने-अपने हिसाब से कयास लगाने शुरू कर दिए. किसी ने उसे हेलिकॉप्टर से गिरा हुआ माना तो किसी ने उसे घातक वस्तु घोषित कर दिया. लेकिन जब मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा तो सारा मामला सामने आया.
बसेड़ी थाना प्रभारी गंगासहाय मीणा पुलिस जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे और पेड़ पर से उपकरण को उतार कर उसकी जानकारी जुटाई. आसमान से गिरी वस्तु मौसम विभाग का उपकरण था जो गुब्बारे में बांधकर छोड़ा गया था. मौसम विभाग ने मौसम की जानकारी और फसलों की जानकारी लेने के लिए छोड़ा था. इस उपकरण में जीपीएस भी लगा हुआ था.