बसेड़ी (धौलपुर). बसेड़ी में शुक्रवार को विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने सरमथुरा में कांग्रेस कार्यकर्ता और आमजन से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं को सुना. बसेड़ी विधायक बैरवा ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए समाधान करने का आश्वासन दिया. विधायक ने झूलती विद्युत केबिलों की शिकायत सुनकर नाराजगी जताई. वहीं, एईएन मनोज वर्मा को झूलती विद्युत केबिलों को ठीक करने के आदेश दिए.
बैरवा ने सरमथुरा में की जनसुनवाई गौलारी के लोगों ने विद्युत निगम के अधिकारियों की शिकायत कर, उपभोक्ताओं को उपभोग से अधिक यूनिट के बिजली बिल भेजने का आरोप लगाया है. विधायक ने गौलारी के लोगों की समस्या सुनकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से डिस्कॉम अधिकारियों की कार्यप्रणाली का फीडबैक भी लिया है. वहीं डिस्कॉम अधिकारियों को कार्यप्रणाली में बदलाव करने की नसीहत भी दी है.
गौलारी के पूर्व सरपंच केदार सिंह मीणा के नेतृत्व में गौलारी के लोगों के प्रतिनिधि मंडल ने बसेड़ी विधायक से महाकालेश्वर मंदिर तक सड़क निर्माण कराने की मांग की है. विधायक ने ग्रामीणों की भावना को देखते हुए सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया. इसी प्रकार खिन्नोट निवासी रामेश्वर मीणा ने किसानों की समस्या से विधायक को अवगत कराते हुए कहा कि उपखंड में पार्वती नदी सबसे बड़ी नदी है. लेकिन, एनीकट के अभाव में बरसात का पानी बहकर चला जाता है, जिसके कारण हजारों हैक्टेयर भूमि सिंचाई के अभाव में बंजर पड़ी हुई है.
यह भी पढ़ें:30 जनवरी : जब मौत के कुहासे ने शाम में ही पूरे देश को स्याह कर दिया
विधायक ने किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए, सरकार में पैरवी करने का आश्वासन दिया है. वहीं बसेड़ी विधायक ने खानपुर मीणा सरपंच राजेश सिंह मीणा के पिता की आकस्मिक मृत्यु पर शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी. इस मौके पर सरमथुरा सरपंच जलालुद्दीन खां, रवि मीणा, टीकाराम मीणा, प्रेम सिंह मीणा, केदार सिंह, मालम सिंह गुर्जर, भरतलाल, हरिओम गर्ग, संजय अग्रवाल, दिलशाद, राजवीर मीणा और श्याम सुंदर शर्मा सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.