धौलपुर. जिले के सदर थाना इलाके में 15 साल की नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. नाबालिग के पिता ने नामजद पांच आरोपियों के खिलाफ महिला थाने में सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. महिला थाना प्रभारी मंजू फौजदार ने बताया कि सदर थाना इलाके में 28 फरवरी को 15 साल की नाबालिग शाम के समय खेतों में घरेलू कचरा डालने गई थी. इस दौरान पहले से घात लगाकर बैठे पांच आरोपियों ने नाबालिग को पकड़ लिया. साथ ही खेत में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि इसी दौरान नाबालिग की ताई भी खेत में जा पहुंची. नाबालिग की चीख-पुकार सुनकर वह घटनास्थल पर जाने लगी, तभी ताई को आता देख आरोपी पीड़िता को डरा-धमकाकर वहां से भाग निकले. महिला थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग ने पिता को घटना के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद उसके पिता नाबालिग को साथ लेकर महिला थाने पहुंचे और सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया.