धौलपुर.जिले से सैकड़ों की तादाद में किसानों का काफिला बुधवार को महाराष्ट्र सरकार के राज्यमंत्री बच्चउ भाऊ कुट्टू के नेतृत्व में राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हुआ है. दिल्ली में पिछले लंबे समय से कृषि विधेयक कानून के विरोध में देशभर के किसानों द्वारा धरना दिया जा रहा है. महाराष्ट्र सरकार के राज्यमंत्री के नेतृत्व में सैकड़ों की तादात में बाइक और चार पहिया गाड़ियों से काफिला रवाना हुआ है.
ईटीवी भारत से खास वार्ता में महाराष्ट्र सरकार के राज्य मंत्री बच्चउ भाऊ कुट्टू ने कहा कि, केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों किसान विरोधी विधेयकों को सरकार को वापस लेना चाहिए. उन्होंने बताया करीब 60 वर्ष पूर्व महाराष्ट्र में शरद जोशी किसानों के नेता रहे थे. उन्होंने किसानों के हित में लिखा था, भीख नहीं दाम दो. ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानून में दाम देने की बात नहीं है.
पढे़ं-राजस्थान : कांग्रेस के इस गढ़ में भाजपा का परचम...35 में से 20 सीटों पर जमाया कब्जा
महाराष्ट्र, राजस्थान सहित पूरे देश में प्रति क्विंटल के अनुपात में मोदी सरकार किसानों को लूट रही है. मौजूदा वक्त में किसानों को लागत के अनुपात में फसल के दाम नहीं मिल रहे हैं. प्रति क्विंटल पर सरकार एक हजार रुपये किसानों से लूट कर रही है और 6 हजार रुपये एक साल में किसानों को दिए जा रहे है. सवाल का जवाब देते हुए कहा कि किसानों के तीनों कानून विरोधी हैं. अगर केंद्र सरकार मर्द है तो किसानों से आगे आकर वार्ता करे.
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के अनाज को पहले मंडी के बाहर खरीदना चाहती है, लेकिन मंडी के बाहर किसानों के माल की खरीद हो नहीं सकती है. मोदी सरकार बड़ी कंपनियों को मुनाफा देना चाहती है. राज्य मंत्री ने कहा मोदी जी ने कहा था कि ठेकेदारी पद्धति से खेती की जाएगी. तीनों कानून अदानी और अन्य बड़ी कंपनियों के लिए पारित किए गए. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को अडानी, अंबानी चला रहे है. सवाल का जवाब देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की तानाशाही चल रही है. सरकार चाहती है कि धीरे-धीरे आंदोलन ठंडा हो जाएगा. लेकिन केंद्र सरकार अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं होगी.
उन्होंने कहा 4 दिसंबर 2020 को किसानों का काफिला 900 किलोमीटर का सफर बाइक से तय कर आया है. किसानों का काफिला वापस होने के लिए नहीं आया है. अगर सरकार नहीं मानती है तो हम हमारे तरीके से लड़ेंगे.