राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ससुराल वालों पर लगाया आरोप - Married woman hanged

जिले के बसेड़ी क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में गुरुवार रात में एक विवाहिता की फांसी के फंदे पर लटकने से मौत हो गई. जिसकी सूचना पर पहुंचे पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विवाहिता ने लगाई फांसी, Married woman hanged
विवाहिता ने लगाई फांसी

By

Published : Jan 10, 2020, 11:26 PM IST

बसेड़ी (धौलपुर). जिले के बसेड़ी क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में गुरुवार रात में एक विवाहिता की फांसी के फंदे पर लटकने से मौत हो गई. जिसकी सूचना पर पहुंचे पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

वहीं, पीहर पक्ष की सूचना पर बसेड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवाहिता के शव को कब्जा में लेकर बसेड़ी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. थनाप्रभारी लल्लूराम मीणा ने बताया कि मिर्जापुर गांव में विवाहिता अंजना के गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

पढ़ें- पति ही निकला डबल मर्डर का मास्टरमाइंड, कॉन्ट्रैक्ट किलर सौरभ ने दिया वारदात को अंजाम

मृतका के पीहर पक्ष के लोग ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे है. इस मामले में मृतका के पिता रामवरन निवासी बारहमोरी धौलपुर ने हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है. मृतका के पिता ने बताया कि जमीन से खूटी की ऊंचाई तीन से चार फीट है, कम ऊंचाई होने के कारण बेटी का खूटी पर लटकना मुश्किल है. जबकि ससुराल वालों ने बेटी के मौत होने तक की सूचना नहीं दी है. पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details