राजाखेड़ा (धौलपुर).जिले की मनिया थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चपरौली हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी से वारदात में इस्तेमाल हुए हथियार और अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है.
यह है पूरा मामला...
मनिया थानाधिकारी सुमन कुमार ने बताया कि 25 अप्रैल 2021 को गांव चपरौली थाना मनिया निवासी अजीत पुत्र कैलाश ने मनिया थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया कि 24 अप्रैल 2021 को शाम करीब 5:30 बजे मैं और मेरा भाई प्रदीप अपने खेत पर जा रहे थे. तभी जितेंद्र के खोखे के पास चपरौली मोड़ पर पुरानी रंजिश को लेकर पहले से ही घात लगाकर आरोपी हथियार से लैस बैठे थे. जिन्होंने दोनों भाईयों को घेर लिया और दोनों के साथ मारपीट की. वहीं उन्होंने मेरे सिर पर लाठी मारी और मेरे ऊपर गोली भी चलाई लेकिन मैं बाल-बाल बच गया. एक आरोपी पालेन्द्र ने प्रदीप को गोली मारी, जो उसके बांयी ओर छाती में लगी. जिसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई.
आरोपियों के नाम पालेंद्र, रामबोल पुत्र अमान सिंह, जगदीश, अमान सिंह, विजय सिंह, राम खिलाड़ी पुत्र भोगीराम, रंजना, बबलू पुत्र रामजीलाल, देवेंद्र अनूप पुत्र रामखिलाड़ी, करुआ पुत्र तारा, सतीश पुत्र विजय सिंह ऑफिसर पुत्र विजय सिंह, जद्दो, मटरु लाल, राजू पुत्र छोटेलाल, जगन्नाथ, रामनाथ रमनू, बनवारी पुत्र जनक सिंह राहुल पुत्र जदवीर निवासी चमरौली है.