राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: बाड़ी में हो रही थी लॉकडाउन की अवहेलना, करवाए 2 प्रतिष्ठान बंद - dholpur news

धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड पर कर्फ्यू क्षेत्र में हो रहे जिला कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना की जा रही था. जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दी. तब जाकर क्षेत्र में दो प्रतिष्ठानों को बंद करवाया गया है.

धौलपुर बाड़ी न्यूज, dholpur news
2 प्रतिष्ठानों पर पुलिस के साथ स्थानीय प्रशासन ने की संयुक्त कार्रवाई

By

Published : May 13, 2020, 11:12 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). एक ओर जहां जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल जिले को कोरोना संक्रमण से बचाने की जद्दोजहद में लगे हैं. बाड़ी क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की तब पुलिस ने 2 प्रतिष्ठानों के खिलाफ कर्फ्यू क्षेत्र में अपने प्रतिष्ठान खोलने को लेकर कार्रवाई की है.

लॉकडाउन के बीच पुलिस की कार्रवाई

जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बाड़ी के कई क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मिलने की वजह से उनको सील कराकर कर्फ्यू क्षेत्र घोषित कर दिया था और इसी क्षेत्र में जयपुर धौलपुर ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा अपना गोदाम खोलकर लगातार कार्य किया जा रहा था.

पढ़ें-SPECIAL: सारी दुनिया का बोझ उठाने वाले 'कुलियों' के सामने भूखे मरने की नौबत

वहीं दूसरी ओर भी एक कूलर बनाने वाली इंडस्ट्री को खोलकर लगातार कार्य कराया जा रहा था. इसकी सूचना कई बार स्थानीय लोगों ने बाड़ी के स्थानीय प्रशासन को भी दी, लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा था. बाद में जब पूरे मामले की सूचना बाड़ी पुलिस को लगी तो पुलिस ने जाकर कार्रवाई करते हुए गोदाम और कूलर की फैक्ट्री को सील कर दिया.

लॉकडाउन की अवहेलना पड़ी भारी

जब इस मामले में उपखंड अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया और नायब तहसीलदार को पूरे मामले को लेकर कार्रवाई करने और जानकारी देने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details