राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Sonography in Dholpur: महिला ने चिकित्सक पर लगाया गंभीर आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला - Sonography in Dholpur

धौलपुर में सोनोग्राफी कराने आई महिला ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप (Women alleged doctor in Dholpur hospital) लगाए हैं. महिला का आरोप है कि चिकित्सक ने पुरुष गार्ड के सामने कपड़े उतारने का दबाव बनाया. कपड़े उतारने से मना करने पर उसे डांट कर बाहर निकाल दिया गया.

Women asked to take off clothes in presence of male staff in dholpur hospital
सोनोग्राफी कराने आई महिला ने चिकित्सक पर लगाया गंभीर आरोप

By

Published : Apr 18, 2022, 2:36 PM IST

Updated : Apr 18, 2022, 3:33 PM IST

धौलपुर. जिला अस्पताल में सोनोग्राफी कराने गई महिला का आरोप है कि चिकित्सक ने उस पर पुरुष गार्ड के सामने कपड़े उतारने का दबाव बनाया. कपड़े उतारने से मना करने पर उसे डांट कर बाहर निकाल दिया गया. घटना रविवार की बताई जा रही है. मामला गरमाने के बाद चिकित्सा विभाग एवं पुलिस ने निजी स्तर पर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित महिला पटपरा मोहल्ले की रहने वाली है. रविवार को पेट दर्द की शिकायत लेकर महिला डाॅ मंगलसिंह सामान्य अस्पताल के महिला मेडिकल वार्ड में पहुंची थी.

पीड़िता ने बताया कि काफी देर इंतजार करने के बाद उसका नंबर आया. बुर्का पहने होने के कारण (Women asked to take off clothes in presence of male guard) डॉक्टर आशा जिंदल ने उससे कपड़े ऊपर करने को कहा. वहां मौजूद पुरुष गार्ड के सामने असहज महसूस करते हुए पीड़िता ने कपड़े उतारने से मना कर दिया. इसके बाद भी डॉक्टर उसे बार-बार पुरुष स्टाफ की मौजूदगी में ही कपड़े हटाने को बोल रही थी. मना करने पर डॉक्टर ने महिला को डांट कर भगा दिया. महिला बाहर आकर बेहोश हो गई.

सोनोग्राफी कराने आई महिला ने चिकित्सक पर लगाया गंभीर आरोप

पढ़ें-प्रतापगढ़: 13 साल की नाबालिग के पेट में उठा दर्द, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर भी हो गए हैरान....

इधर, डॉक्टर ने महिला पर बदतमीजी का लगाया आरोप:डॉक्टर ने बताया किअस्पताल में रोगियों का काफी दबाव रहता है. अचानक भीड़ अंदर न आ जाए, इसलिए गार्ड वहीं रहता है. हम उसे इधर-उधर नहीं कर सकते. महिला को जब सोनोग्राफी के लिए लिटाया तो वो बदतमीजी करने लगी. बाद में वो उठकर बाहर चली गई. इसके बाद क्या हुआ, कुछ नहीं पता. जहां तक पुरुष स्टाफ की बात है तो अस्पताल में महिला गार्ड नहीं है. पुरुष गार्ड से ही काम लेना पड़ता है. वैसे अंदर दो महिला स्टाफ भी रहती हैं. मामले को बढ़ता देख अस्पताल प्रबंधन एवं कोतवाली थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पीड़िता के घर पहुंचकर पर्चा बयान लिए हैं. हालांकि मामले में अभी तक पीड़िता ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया है.

Last Updated : Apr 18, 2022, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details