धौलपुर. करौली-धौलपुर क्षेत्रीय भाजपा के सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने कोरोना वायरस से उत्पन्न असामान्य परिस्थितियों से निपटने के लिए सांसद निधि से 1 करोड़ रुपये और अपने 1 महीने का वेतन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष में देने की घोषणा की है. वहीं सांसद ने लोगों से अपील की है कि, कोरोना संक्रमण का बचाव ही उपचार है. लाॅकडाउन का सभी पालन करें, जिससे इस महामारी से बचा जा सके.
सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने कहा कि, मौजूदा वक्त देश में विषम परिस्थितियों का बना हुआ है. कोरोना संक्रमण महामारी का रुप ले रहा है. जिसकी रोकथाम के लिए केंद्र की भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सकारात्मक प्रयास कर रही है. कोरोना संक्रमण के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जंग की शुरुआत की है. आमजन की सुरक्षा और उनके जीवन को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं. उसके अलावा देश की सभी राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन पूरी नेता और मेहनत के साथ लगा हुआ है.