जैसलमेर. शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने दो दिवसीय यात्रा पर जिले में रहेंगे. अपनी यात्रा के दौरान गहलोत 12 बजे रामदेवरा पहुंचेंगे. साथ ही बाबा रामदेव मंदिर में चल रहे भादवा मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. ऊर्जा और जल संसाधन मंत्री बी.डी. कल्ला ने जानकारी देते हुए बताया की मुख्यमंत्री महातीर्थ कहे जाने वाले बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करेंगे.
जैसलमेर: जिले में अपने दो दिवसीय दौरे पर होंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत - ashok gehlot jaisalmer news
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार से अपने दो दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर में रहेंगे. अपनी यात्रा के दौरान गहलोत शनिवार को 12 बजे रामदेवरा पहुंचेंगे. साथ ही बाबा रामदेव मंदिर में चल रहे भादवा मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे.
यह भी पढे़ं: मानवता शर्मसारः शादी में आई भांजी का मौसी ने कर दिया 80 हजार में सौदा...तीन बार हुई युवती की खरीद फरोख्त
बता दें कि रामदेवरा दर्शन के बाद करीब 1 बजे गहलोत हैलिकॉप्टर के माध्यम से भारत पाक सीमा पर स्थित तनोट माता मंदिर के लिये रवाना होंगे. जहां पर माता के दर्शन कर देश और प्रदेश में अमन चैन की कामना करेंगे. मुख्यमंत्री गहलोत यहां पर जवानों से भी रूबरू होंगे. मुख्यमंत्री के रात्रिविश्राम का कार्यक्रम तनोट माता मंदिर में रहेगा. जहां से कल सुबह 9 बजे हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री जैसलमेर आयेंगे और जैसलमेर एयरपोर्ट से 9 बजकर 40 मिनट पर स्टेट प्लेन से जयपुर के लिये रवाना हो जायेंगे.