धौलपुर. पूर्व दस्यु जगन गुर्जर ने एक बार फिर वीडियो वायरल करते हुए बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को खुली (Jagan Gurjar Threatened Again to MLA Girraj Singh Malinga) चुनौती दी है. शाम को जगन गुर्जर ने एक के बाद एक दो वीडियो वायरल किए.
पूर्व डकैत जगन गुर्जर ने वायरल वीडियो में (Dacoit Jagan Gurjar Viral Video) बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पर भाजपा नेता जसवंत गुर्जर की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. जगन गुर्जर ने वीडियो में कहा कि बाड़ी विधायक ने उससे भाजपा नेता जसवंत सिंह गुर्जर की हत्या करने के लिए कहा था, जिसमें पूर्व एसपी केसर सिंह शेखावत शामिल थे. वीडियो में जगन गुर्जर ने बताया कि पूर्व एसपी केसर सिंह शेखावत ने हत्या के बाद मामले को हल्का करने का आश्वासन दिया था.
पढ़ें :Dacoit threatened to Kill Bari MLA : पूर्व दस्यु जगन गुर्जर ने कांग्रेस विधायक मलिंगा को दी गालियां और जान से मारने की धमकी...वीडियो वायरल
जगन गुर्जर ने आरोप लगाया है कि जसवंत की हत्या कराने के चलते बाड़ी कस्बे में हंगामा और फायरिंग करने के बाद भी गिरफ्तारी के वक्त जगन गुर्जर से पुलिस ने हथियार बरामद नहीं किया था. जिसके बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया. जगन गुर्जर ने वीडियो में कहा कि जमानत पर बाहर आने के बाद भी जब उसने जसवंत की हत्या नहीं की तो उसे बाड़ी विधायक की ओर से रासुका में जबरन फंसाया जा रहा है.
पूर्व दस्यु जगन ने फिर किए वीडियो वायरल वीडियो में जगन गुर्जर ने विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को खुला चैलेंज दिया है. जगन गुर्जर ने सीएम अशोक गहलोत और पुलिस प्रशासन से 15 मिनट का विराम देने की बात करते हुए बाड़ी विधायक से दो-दो हाथ करने के लिए कहा है. वहीं, दूसरे वीडियो में जगन गुर्जर ने पूर्व एसपी के केसर सिंह शेखावत के अलावा (Dacoit Jagan Gurjar Serious Allegations on Dholpur New SP Shivraj Meena) वर्तमान एसपी शिवराज मीणा पर भी विधायक के घर धोक लगाने का आरोप लगाया है.
पढ़ें :Protest to arrest Dacoit Jagan Gurjar: मलिंगा के खिलाफ जगन गुर्जर की आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़के समर्थक, किया प्रदर्शन
इससे पहले भी दस्यु गुर्जर ने वीडियो वायरल करते हुए बाड़ी विधायक मलिंगा को धमकी दी थी. जिसके बाद मलिंगा ने जगन गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. साथ ही सरकार और प्रशासन से इस तरफ ध्यान देने को कहा था.
राजस्थान के टॉप टेन अपराधियों में रहा शुमार...
जिला कारागार से छूटने के बाद पूर्व कुख्यात दस्यु डकैत जगन गुर्जर ने अपराध की दुनिया में सक्रिय होने के इरादे फिर से दिखा दिए हैं. गुर्जर के खिलाफ 4 दर्जन से अधिक पूर्व के मामले चल रहे थे. हाल ही में पूर्व दस्यु जगन गुर्जर अपने सगे साले रवि गुर्जर पर फायरिंग कर फरार हुआ था. लेकिन धौलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बता दें पूर्व दस्यु डकैत जगन गुर्जर राजस्थान के टॉप टेन अपराधियों में शुमार रहा है. पूर्व में राजस्थान की मुख्यमंत्री रही वसुंधरा राजे के महल को भी उड़ाने की धमकी दे चुका था.