राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आमजन में विश्वास के लिए धौलपुर एसपी की पहल, अब वे खुद और पुलिस अधिकारी रात को शहर में करेंगे पैदल गश्त - Dholpur SP News

धौलपुर में अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास कायम रखने के लिए एसपी मृदुल कच्छावा ने बीती रात से नई शुरुआत कर दी है. एसपी कच्छावा ने शहर की सड़कों पर पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त किया. साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी वे और उनकी टीम पैदल गश्त को जारी रखेगी.

धौलपुर एसपी मृदुल कच्छावा की पहल, Initiative of Dholpur SP Mridul Kachawa, धौलपुर खबर, dholpur news, foot patrolling in dholpur, SP will do foot patrolling, धौलपुर में अपराधियों में भय, धौलपुर एसपी न्यूज, Dholpur SP News

By

Published : Oct 8, 2019, 12:54 PM IST

धौलपुर. एसपी मृदुल कच्छावा ने बीती रात को पुराना शहर स्थित पुलिस टाऊन चौकी से पुलिस फोर्स के साथ शहर की सड़कों पर पैदल गश्त की. एसपी ने पुराना शहर, अस्पताल रोड, जगन चौराहा, सराय गजरा रोड, लाल बाजार, पुरानी सब्जी होते हुए निहालगंज थाने पर पैदल गश्त समाप्त की. करीब ढाई किलोमीटर की एसपी की पैदल गश्त को देखते शहरवासी हैरान रह गए.

सपी शहर में रोजाना करेंगे रात्रि पैदल गस्त

एसपी ने कहा कि पुलिस की रात्रिकालीन पैदल गश्त से अपराध कम होंगे. साथ ही अपराधी यहां से पलायन करेंगे या फिर सलाखों के पीछे होंगे. अपराधियों और बदमाशों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने नई रूपरेखा तैयार की है. त्यौहार के सीजन को देखते हुए अपराधी अमूमन सक्रिय हो जाते हैं. इसके लिए पुलिस के आला अधिकारी अब सड़कों पर पैदल गश्त करेंगे.

पढ़ें- कोटा: उधार दिए पैसे मांगने पर कर दी थी रविंद्र की हत्या, पुलिस ने 6 को पकड़ा

एसपी द्वारा किया गया पैदल गश्त शहर भर में चर्चा का विषय रहा. एसपी के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा, सीओ सिटी देवी सहाय मीणा के साथ कोतवाली सदर और निहालगंज थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details