धौलपुर.गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग, कृषि, पशुपालन और मत्स्य विभाग के राज्यमंत्री और धौलपुर जिले के प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव ने कलेक्ट्रेट सभागार में डीएमएफटी की जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए जिले में चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की समीक्षा की एवं कोरोना नियंत्रण के संबंध में कई जाने वाली तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए.
उन्होंने सिलिकोसिस पीड़ितों के बारे में जाना और सीएमएचओ डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल से संख्यात्मक आंकड़े जानकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी सिलिकोसिस पीड़ित को योजना से बंचित नहीं किया जाए और समय पर सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए.
बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने डीएमएफटी के नियमों में बदलाव किया है, जिसकी पहली जिला स्तरीय बैठक में सभी विधायकों की ओर से दिए प्रस्तावों को जिला स्तर पर उपलब्ध बजट के अनुसार स्वीकृति दी गई है. उन्होंने कहा कि स्टेट लेवल की फंड मैनेजमेंट कमेटी को ये सभी प्रस्ताव भेजे जाएंगे, जहां कमेटी की ओर से फंड जारी किया जाएगा.