धौलपुर.जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के बिलोनी गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष के दौरान हुई फायरिंग हुई. जिसमें लाठी भाटा जंग में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों पक्ष की तरफ से घायल हुए लोगों को ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. गांव में हुई घटना की खबर पुलिस कंट्रोल रुम से मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस जिला चिकित्सालय पहुंच गई. जहां से पुलिस ने दोनों ही पक्ष से आठ लोगों को राउंडअप किया.
दरअसल, हुआ यूं कि कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव बिलोनी में टोस्ट की फैक्ट्री पर काम चल रहा था. जिसके अंतर्गत कुछ मजदूर काम कर रहे थे. लॉकडाउन की अवहेलना को देखते हुए स्थानीय थाना पुलिस फैक्ट्री को बंद कराने पहुंच गई. पुलिस के गांव से निकलने के बाद फैक्ट्री संचालक और गांव के अन्य लोगों से विवाद हो गया. फैक्ट्री संचालक ने गांव के एक पक्ष पर पुलिस से शिकायत करने का आरोप लगाया था. जिसे लेकर दोनों पक्षों में कहा-सुनी शुरू हो गई. उसके बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे और हथियारों से लैस होकर आमने-सामने हो गए.
करीब आधा घंटे तक चले खूनी संघर्ष में 45 वर्षीय जल सिंह पुत्र राम चरण, 32 वर्षीय रविंद्र पुत्र ,रामकुमार 25 वर्षीय विनोद पुत्र गंगाराम, 50 वर्षीय गज सिंह पुत्र राम चरण, 65 वर्षीय सोबरन पुत्र छोटेलाल और 13 वर्षीय पिंटू पुत्र रमुआ गंभीर रूप से जख्मी हो गए. तीनों घायलों को की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.