राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में दो बाइकों की भिड़ंत, पति की मौत, पत्नी सहित तीन घायल - ETV Bharat Rajasthan News

बसेड़ी थाना क्षेत्र के पिपरोन मोड़ के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई. बाइक पर सवार एक युवक की (dholpur bike accident) मौके पर मौत हो गई, वहीं उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है. दूसरे बाइक पर सवार दो दोस्त भी बुरी तरह घायल हो गए हैं. तीनों का इलाज चल रहा है.

dholpur bike acciden
धौलपुर में दो बाइकों की भिड़ंत

By

Published : Mar 15, 2022, 3:57 PM IST

धौलपुर.जिले केबसेड़ी थाना क्षेत्र के पिपरोन मोड़ के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई. दोनों बाइकों के बीच हुई भिड़ंत (dholpur bike accident) में एक बाइक पर सवार दंपती में से पति की मौके पर मौत हो गई, वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल है. हादसे में दूसरी बाइक पर सवार दो दोस्त भी हादसे में बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है, वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे एंबुलेंस चालाक हेमंत शर्मा ने बताया कि एक बाइक पर सवार अमर सिंह पुत्र राम हेत अपनी पत्नी राजनदेई निवासी गढ़ी धिराना को लेकर अपने ससुराल निभेरा भरतपुर की ओर जा रहा था. तभी पिपरोन मोड़ के पास तुलसीपुरा गांव की ओर से आ रही बाइक उनसे भिड़ गई. इस हादसे में बाइकसवार अमर सिंह की मौके पर मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है. दूसरी बाइक पर सवार दोनों युवकों को भी गंभीर चोटें आई हैं.

पढ़ें-Accident In Kota Again: ओवरलोडेड डंपर नहर में गिरा, चालक ने कूदकर बचाई जान

दूसरी बाइक पर सवार युवक अनिल पुत्र उदय भान और निसार पुत्र बुंदू गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों युवक तुलसीपुरा गांव से बकरी का चारा लेकर बसेड़ी की ओर आ रहे थे. हादसे में घायल तीनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बसेड़ी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. घटना को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details