धौलपुर. राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बर्सला में बीती रात बजरी माफियाओं ने लामबंद होकर एक साधु व उसके परिजनों पर जानलेवा हमला कर (Sadhu beaten by gravel mafia in Dholpur) दिया. हमले में घायल सभी लोगों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया है. बजरी माफिया साधु की जमीन पर अवैध तरीके से बजरी का स्टॉक कर रहे थे.
अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल साधु श्रीकृष्ण (55) पुत्र गोकुल सिंह ने बताया कि गांव के कुछ लोग घड़ियाल अभ्यारण क्षेत्र होने की वजह से सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंधित चंबल बजरी का कारोबार करते हैं. गांव में उसके 10 बिस्वा खेत पर बजरी माफियाओं ने जबरन बजरी का स्टॉक कर रखा है. जिसको लेकर गुरुवार को साधु और उसके भाइयों ने बजरी का स्टॉक करने वाले लोगों के घर जाकर उन्हें बजरी हटाने के लिए कहा था.