राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर निकली प्रभात फेरी - rajasthan news

धौलपुर जिले में शुक्रवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में मनाया गया. राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है.

dholpur news, National Girl's Day, rajasthan news
बालिकाओं ने निकाली प्रभात फेरी

By

Published : Jan 24, 2020, 12:32 PM IST

धौलपुर. जिले में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया. शहर के गांधी पार्क में सभा हुई. शहर के प्रमुख बाजारों में छात्राओं ने प्रभात फेरी भी निकाली. जिसे जिला और सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

बालिकाओं ने निकाली प्रभात फेरी

राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर न्यायाधीश शक्ति सिंह ने कहा, कि राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है. आज के युग में महिलाओं पर अपराध ज्यादा हो रहे हैं. ऐसे में महिलाओं को कानून की जानकारी देना और उनके अधिकारों को समझाना जरूरी है.

पढ़ेंःधौलपुर: अभिभाषक संघ के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

वहीं उन्होंने कहा, कि समाज के हर वर्ग को आगे आकर सकारात्मक सोच के साथ बेटियों को सफल बनाने के लिए दृढ़ संकल्प लेना चाहिए. 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' यह सिर्फ स्लोगन तक सीमित नहीं है. बल्कि बेटियों को शिक्षा से जोड़ने के साथ उनकी परवरिश में कमी नहीं आनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details