बाड़ी (धौलपुर). जिले के कंचनपुर थाना इलाके के गढ़ी सुक्खा गांव में खेत खरीद फरोख्त को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग हो गई. फायरिंग होने से इलाके में दहशत फैल गई. सूचना पर सैंपऊ सीओ विजय कुमार मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौके से दोनों पक्षों के डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार गांव गढ़ी सुक्खा निवासी सियाराम पुत्र गंगाराम कुशवाह ने गांव महुआ खेड़ा निवासी रामदीन पुत्र नेकराम कायस्थ से एक खेत को खरीदने की बात कर उसकी कीमत तय की, लेकिन गांव गढ़ी सुक्खा निवासी महेंद्र पुत्र श्यामलाल कुशवाह ने रामदीन कायस्थ के पास पहुंचकर उस खेत की कीमत को बढ़ा दिया और जब सियाराम अपनी तय की गई खेत खरीदने की कीमत देने रामदीन के पास पहुंचा तो उसने खेत को बेचने से मना कर दिया. साथ ही कहा कि ज्यादा दामों की वजह से मैं महेंद्र सिंह कुशवाह को खेत बेचूंगा. इसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया.