धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र में सरानी खेड़ा मार्ग पर पुरानी रंजिश के चलते युवक को गोली (Firing in Dholpur) मारने का मामला सामने आया है. जहां आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने युवक के साथ मारपीट कर उसके पैर पर गोली मार दी और फरार हो गए. घायल को अस्तपाल में भर्ती करवाया गया है.
घायल युवक मुकेश ने बताया कि उसका विवाद गांव के ही पड़ोसी मानसिंह से चल रहा है. खेत को लेकर चल रहे पुराने विवाद को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्षों में झगड़ा हो चुका है. पीड़ित के मुताबिक वह सरानी खेड़ा बाजार में खरीदारी करने आया था. खरीदारी कर वापस घर लौटते समय मानसिंह पक्ष के करीब आधा दर्जन लोगों ने घेराबंदी कर उसे रोक लिया. इस दौरान युवक के साथ मारपीट कर तमंचे से पैर पर गोली मार दी. हमलावर फायरिंग कर मौके से फरार हो गए.