राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, 2 महिला समेत सात घायल - धौलपुर में दो पक्षों में विवाद

धौलपुर जिले के कौलारी थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो (Fight between two sides in Dholpur) गया. दोनों पक्षों के बीच हुई लाठी भाटा जंग में एक पक्ष के दो महिला समेत 7 लोग घायल हो गए हैं. घायल पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

Fight between two sides over the land dispute
कौलारी थाना

By

Published : Oct 20, 2022, 11:16 AM IST

धौलपुर. जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के गांव नरसिंहगढ़ में बुधवार रात एक ही परिवार के दो पक्षों में खेत के विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो (Fight between two sides in Dholpur) गया. दोनों तरफ से हुई लाठी भाटा जंग में एक पक्ष के 2 महिला समेत 7 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को परिजनों की ओर से जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है. वहीं दो घायलों को बेहद गंभीर चोट आई है.

जानकारी के मुताबिक गांव नरसिंहगढ़ में चचेरे भाई पप्पू और मुन्ना के मध्य पुराना खेत के बंटवारे का विवाद चल रहा है. पुराने विवाद को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्ष आमने सामने हो चुके हैं. बुधवार रात दोनों पक्षों में तू तू मैं मैं हो गई. दोनों तरफ से गाली-गलौज होने के बाद लाठी भाटा जंग शुरू हो गई.

पढ़ें:धौलपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 14 घायल

झगड़े में पप्पू पक्ष के गिर्राज, राजवीर, भूरो, सुखबती पप्पू घायल हो गए. सभी घायलों को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ कौलारी थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई है. कौलारी थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह मीणा ने बताया घायलों का मेडिकल कराया जाएगा. पर्चा बयान लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details