धौलपुर. कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव बिलोनी में खेत की जुताई करने गए अधेड़ किसान पर जमीन विवाद को लेकर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. किसान को पैर में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो (Farmer injured in firing in Dholpur) गया. परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया है. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है.
जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराए गए 55 वर्षीय किसान भूपति पुत्र हंसा राम जाटव ने बताया कि गांव के ही कुछ दबंग लोगों से पुराना जमीनी विवाद चला रहा है. वह गुरुवार को खेत की जुताई करने गया था. इसी दौरान करीब आधा दर्जन हमलावर मौके खेत पर पहुंच गए. उन्होंने खेत की जुताई करने से रोका और फायरिंग कर दी. पैर में गोली लगने से किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उधर हमलावर फायरिंग करते हुए दहशत फैला कर मौके से फरार हो गए.