राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जसवंत सिंह गुर्जर ने रिंग रोड़ निर्माण को लेकर विधायक पर लगाए आरोप, मलिंगा ने किया खंडन - बीजेपी के पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर

बीजेपी के पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पर रिंग रोड निर्माण को लेकर सर्कुलर के मुताबिक काम नहीं होने का आरोप लगाया (Jaswant Singh Gurjar allegations on MLA Malinga) है. इन अरोपों पर मलिंगा ने कहा ​है कि उनके आरोप निराधार हैं.

Ex MLA Jaswant Singh Gurjar allegations on MLA Malinga over ring road in Dholpur
जसवंत सिंह गुर्जर ने रिंग रोड़ निर्माण को लेकर विधायक पर लगाए आरोप, मलिंगा ने किया खंडन

By

Published : Jan 9, 2023, 5:46 PM IST

धौलपुर. बाड़ी शहर में बनाए जा रहे रिंग रोड को लेकर बीजेपी के पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर एवं कांग्रेस के वर्तमान विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा आमने-सामने हो गए हैं. बीजेपी विधायक के रिश्तेदार ने रिंग रोड निर्माण को रोकने के लिए हाईकोर्ट में पिटीशन दायर की थी. जिसे लेकर मलिंगा ने जसवंत गुर्जर पर विकास में रोड़ा लगाने के आरोप लगाए थे. सोमवार को जसवंत सिंह गुर्जर ने निवास पर प्रेस वार्ता में कांग्रेसी विधायक पर आरोप लगाए. वहीं मलिंगा ने पूर्व विधायक के आरोपों का खंडन (Malinga denied allegations of ex MLA) किया.

मीडिया से मुखातिब होते हुए बीजेपी के पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने कहा कि हाल ही में कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने उन पर विकास में रोड़ा लगाने के आरोप लगाए थे. जसवंत सिंह गुर्जर ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि रिंग रोड का निर्माण सर्कुलर के मुताबिक नहीं हो रहा है. मलिंगा रिंग रोड के लिए शर्त और टेंडर प्रक्रिया का उल्लंघन कर और प्रशासन से सांठगांठ कर निर्माण करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मलिंगा के चहेते लोगों ने पहले ही बाइपास के आसपास जमीन को खरीद लिया था. ऐसे में भू-माफियाओं की जमीन के आसपास टेढ़ा-मेढ़ा कर बाइपास को निकाला जा रहा है.

पढ़ें:गिर्राज सिंह मलिंगा का आरोप: पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर रुकवाना चाहते हैं विकास कार्य

जसवंत सिंह गुर्जर ने कहा कि मलिंगा के लोगों ने पहले ही जमीन को खरीद लिया था. उन्हीं की जमीन के मुताबिक रिंग रोड का मूवमेंट दिया जा रहा है. उन्होंने मलिंगा को घेरते हुए कहा कि वर्तमान में बाड़ी शहर के अंदर पेयजल योजना के अंतर्गत करीब 35 करोड़ की लागत से पाइपलाइन डाली जा रही है. उस पाइपलाइन का काम कछुआ चाल से भी धीमा चल रहा है. बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर कमीशनखोरी का खेल चल रहा है. अधिकारियों की कमी होने पर एक-एक अधिकारी को चार-चार विभागों के काम दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को जमीन के हक के मुताबिक मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. जब तक 70% मुआवजा नहीं दिया जाता, तब तक सर्कुलर के मुताबिक निर्माण नहीं होना चाहिए.

पढ़ें:मलिंगा ने इशारों में जसवंत गुर्जर पर साधा निशाना, कहा- इस बार 30 हजार वोट से हराकर भेजूंगा

मलिंगा ने आरोपों का किया खंडन:जयपुर दौरे पर रहे मलिंगा से ईटीवी भारत की मोबाइल पर वार्ता होने पर उन्होंने जसवंत सिंह गुर्जर के आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा पूर्व विधायक की सियासी जमीन खिसक चुकी है. राज्य सरकार ने बजट घोषणा में बाड़ी और सैपऊ बाइपास निर्माण के लिए भारी भरकम बजट घोषित किया था. बाड़ी और सैपऊ दोनों कस्बों में जाम की समस्या विकट देती जा रही थी. आवागमन को सुगम करने के लिए रिंग रोड और बाइपास के निर्माण कराए जा रहे हैं.

पढ़ें:मलिंगा का सांसद पर तंज: सांसद ग्रामीणों की समस्या से रहते दूर, तो उनकी जिम्मेदारी खत्म

लेकिन जसवंत सिंह गुर्जर विकास के काम में भी रोड़ा अटका रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक के रिश्तेदार ने रिंग रोड निर्माण को रोकने के लिए राजस्थान हाईकोर्ट में पिटीशन भी दायर की है. मलिंगा ने कहा कि वे एक पैसा भी भ्रष्टाचार का साबित नहीं कर सकते हैं. रिंग रोड और बाइपास निर्माण के लिए अधिग्रहण की गई भूमि का काश्तकारों को सर्कुलर के मुताबिक मुआवजा दिया जा रहा है. जसवंत सिंह गुर्जर के लगाए गए आरोप निराधार, बेबुनियाद एवं तथ्यहीन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details