धौलपुर.कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में लगातार कोरोना रोगियों की संख्या में इजाफा होने पर जिला प्रशासन ने दोबारा आदेश जारी कर संडे कर्फ्यू का एलान कर दिया है. संडे कर्फ्यू की सहमति जिले के व्यापारियों ने भी जिला प्रशासन को दी थी.
गौरतलब है कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने संडे कर्फ्यू का एलान किया था. लेकिन पिछले संडे को राज्य सरकार ने नया आदेश जारी कर संडे कर्फ्यू को खत्म कर दिया था, जिससे बाजारों में फिर से भीड़ उमड़ने लगी और लोगों का हुजूम देखा गया था. इसे देखते हुए जिले के व्यापारियों ने जिला प्रशासन के समक्ष संडे कर्फ्यू लगाने का पक्ष रखा था.
पढ़ें-धौलपुर पुलिस ने किया अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़
इस पर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने व्यापारियों की सहमति पर फिर से संडे कर्फ्यू लगाने का एलान कर दिया. संडे कर्फ्यू की पालना जिले के व्यापारियों ने रविवार को अपनी स्वेच्छा से की है. शहर के प्रमुख बाजार पूरी तरह से बंद रहे, जिसमें प्रमुख रुप से लाल बाजार, दशहरा रोड, हरदेव नगर, कालीमाई रोड, संतर रोड, रेलवे स्टेशन मार्ग पर बाजार बंद रहे है.
उधर, जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. मौजूदा वक्त में इस महामारी से बचाव ही इसका उपचार है. ऐसे में लोग अनावश्यक एवं अकारण घरों से बाहर नहीं निकले, मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. इससे बचाव के लिए समाज के हर वर्ग के लोगों को जिम्मेदारी के साथ महती भूमिका अदा करनी होगी.