धौलपुर. जिला शिक्षा विभाग में बड़ी चूक सामने आई है. जिलेभर में समान परीक्षा संयोजक की ओर से आयोजित कक्षा 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा में उस समय परीक्षार्थी हक्के-बक्के रह गए. जब उनके हाथों में 11वीं का राजनीतिक विज्ञान का पेपर थमा दिया गया. पेपर जैसे ही परीक्षार्थियों के हाथ में आया तो छात्र सकते में आ गए और प्रश्नपत्र को बार-बार पलट कर देखते रह गए, कि इसमें तो कक्षा 11 वीं के प्रश्न है. इसे कैसे हल करें. बाद में परीक्षार्थियों ने कहा, कि ये तो कक्षा ग्यारहवीं का पेपर है. इसे सुनकर अध्यापकों में हड़कंप मच गया.
इस पूरे प्रकरण को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी और समान शिक्षा संयोजक को अवगत कराया गया . जिसके बाद अधिकारियों ने कक्षा 12वीं के राजनीतिक विज्ञान के पेपर के निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए और छात्रों को घर भेज दिया.
ऐसे में कक्षा 12वीं बोर्ड का पेपर छप कर ही नहीं आने से शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने दिखाई दी, क्योंकि कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्रों के पॉलिटिकल साइंस के पेपर पैकेट में 11वीं का ही पेपर था. ऐसे में 12वीं का पेपर चेक कर के नहीं आने से जिले भर में परीक्षा को निरस्त कर इस पेपर को दोबारा 24 दिसंबर 2019 को कराने का निर्णय लिया गया है.