राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर रेलवे स्टेशन को 1 वर्ष के अंतर्गत बनाया जाएगा आधुनिक, डीआरएम ने निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

धौलपुर रेलवे जंक्शन पर बुधवार को आगरा मंडल के डीआरएम ने औचक निरीक्षण किया. जहां थर्ड रेलवे लाइन के साथ यात्री सुविधाओं से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लेकर रेलवे अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Dhaulpur railway junction, धौलपुर रेलवे स्टेशन बनेगा आधुनिक
डीआरएम ने निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

By

Published : Jan 22, 2020, 8:41 PM IST

धौलपुर. जिले में बुधवार को आगरा मंडल के डीआरएम एसके श्रीवास्तव उत्तर मध्य रेलवे के धौलपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. डीआरएम ने धौलपुर रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय, पार्शल स्टोर, आरक्षण काउंटर, टिकिट काउंटर, दोनों प्लेटफॉर्म की सफाई व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया.

डीआरएम ने निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने रेलवे के अधीनस्थ अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुधारने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. प्रेस वार्ता में डीआरएम ने कहा कि धौलपुर रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाया जाएगा. इसके लिए थर्ड रेलवे लाइन का काम जोरो से चल रहा है.

पढ़ेंः करौली: श्रीमहावीरजी में गहराया पेयजल संकट, कस्बेवासियों ने जलदाय विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा

धौलपुर रेलवे स्टेशन से सबसे अधिक रेल गाड़िया गुजरती है. यात्रिओं को और बेहतर सुविधाएं देने लिए लगातार काम किए जा रहे है. रेलवे स्टेशन के बाहर रखे रेलवे इंजन को मॉडिफाई किया जाएगा. स्टेशन पर केंटीन की भी विशेष व्यवस्था की जाएगी. यात्रियों को सुरक्षित करने के लिए रेलवे पुलिस बल को भी सख्त किया जाएगा. डीआरएम श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाले एक वर्ष में धौलपुर रेलवे जंक्शन आधुनिक सुविधाएं से युक्त बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details