धौलपुर. जिले में बुधवार को आगरा मंडल के डीआरएम एसके श्रीवास्तव उत्तर मध्य रेलवे के धौलपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. डीआरएम ने धौलपुर रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय, पार्शल स्टोर, आरक्षण काउंटर, टिकिट काउंटर, दोनों प्लेटफॉर्म की सफाई व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया.
डीआरएम ने निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने रेलवे के अधीनस्थ अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुधारने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. प्रेस वार्ता में डीआरएम ने कहा कि धौलपुर रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाया जाएगा. इसके लिए थर्ड रेलवे लाइन का काम जोरो से चल रहा है.
पढ़ेंः करौली: श्रीमहावीरजी में गहराया पेयजल संकट, कस्बेवासियों ने जलदाय विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा
धौलपुर रेलवे स्टेशन से सबसे अधिक रेल गाड़िया गुजरती है. यात्रिओं को और बेहतर सुविधाएं देने लिए लगातार काम किए जा रहे है. रेलवे स्टेशन के बाहर रखे रेलवे इंजन को मॉडिफाई किया जाएगा. स्टेशन पर केंटीन की भी विशेष व्यवस्था की जाएगी. यात्रियों को सुरक्षित करने के लिए रेलवे पुलिस बल को भी सख्त किया जाएगा. डीआरएम श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाले एक वर्ष में धौलपुर रेलवे जंक्शन आधुनिक सुविधाएं से युक्त बनाया जाएगा.