राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेशभर में महिलाओं के साथ हुए दुष्कर्म की घटनाओं का विरोध, छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर की हत्यारों को फांसी देने की मांग

हैदराबाद और टोंक महिला और बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के वारदात से पूरे देशभर में आक्रोश है. धौलपुर के युवाओं ने भी हाथों में पोस्टर लेकर रैली निकालकर दोषियों को सजा देने की मांग की. इसके साथ ही दौसा के पंडित नवल किशोर शर्मा पीजी महाविद्यालय से युवाओं ने रैली निकालकर केंद्र सरकार के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दिलाने की मांग की.

dholpur news, dausa news, dholpur students protest news, धौलपुर लेटेस्ट खबर, धौलपुर के युवाओं का विरोध, धौलपुर विरोध प्रदर्शन रैली
dholpur news, dausa news, dholpur students protest news, धौलपुर लेटेस्ट खबर, धौलपुर के युवाओं का विरोध, धौलपुर विरोध प्रदर्शन रैली

By

Published : Dec 4, 2019, 6:58 PM IST

धौलपुर.हैदराबाद में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर जिन्दा जलाने की घटना का विरोध धौलपुर के युवाओं ने भी किया. जिला मुख्यालय स्थित महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं ने हाथों में स्लोगन लेकर हत्यारो की मांग को लेकर शहर भर में आक्रोश रैली निकाली.

धौलपुर में दुष्कर्म की वारदातों के खिलाफ युवाओं ने निकाली रैली

शहर के गांधी पार्क में छात्र-छात्राओं ने शोक सभा का आयोजन किया. सभा के अंतर्गत महिला पशु चिकित्सक को मौन रह कर कैंडल जला कर श्रद्धांजलि दी. रैली के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने हाथों में स्लोगन लेकर हत्यारों की फांसी की मांग की. आक्रोश रैली का समापन शहर के गांधी पार्क में हुआ. जहां महिला पशु चिकित्सक की आत्मा शांति के लिए शोक सभा आयोजित की गई. इस दौरान छात्राओं ने कहा कि देश की सरकार को बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने होंगे. आज देश में बेटियां कहीं भी महफूज नहीं है. बेटियों के साथ घिनौनी घटनाएं आम बात हो गई है. इसके लिए सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए.

यह भी पढे़ं- श्रीगंगानगरः हैदराबाद दुष्कर्म कांड के खिलाफ काली पट्टी बांधकर डॉक्टरों ने जताया विरोध

दौसा में युवाओं ने रैली निकालकर की दौषियों को जल्द सजा देने की मांग:

महिलाओं के साथ लगातार हो रहे दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर दौसा की छात्राओं का गुस्सा फूटा. दर्जन भर छात्राओं ने शहर के पंडित नवल किशोर शर्मा पीजी महाविद्यालय से रैली निकालकर केंद्र सरकार के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपाकर बलात्कारियों को जल्द से जल्द फांसी दिलाने की मांग की.

दौसा में दुष्कर्म की वारदातों का विरोध करते हुए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

छात्राओं ने कहा कि जब केंद्र सरकार देश में नोटबंदी जैसे फैसले एक रात में लागू कर सकती है, तो फिर देश में बलात्कारियों को फांसी की सजा देने के लिए कठोर कानून क्यों नहीं लागू कर रही है. छात्रा अंजलि जांगिड़ ने कहा कि देश में लड़कियों में लड़कों में क्यों भेदभाव किया जा रहा है. आज लड़कियां शाम को 6 बजे के बाद भी घर से नहीं निकल पाती, जिसका मुख्य कारण यही है कि बलात्कारी जैसे अपराधियों को भी सरकार कठोर सजा नहीं देती. जिसकी वजह से आए दिन लोगों की इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने की हिम्मत बढ़ती जा रही है. छात्र-छात्राओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर बलात्कारियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए जमकर नारे बाजी व प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details