धौलपुर. सैंपऊ उपखंड के गांव खपरैला में देर शाम को एक युवक की मौत होने के बाद गमी में शरीक होने बाड़ी से आ रहे लोगों से भरा ऑटो गुर्जर पुरा ढोंडि के पास पलट गया. हादसे में 4 महिलाओं समेत एक बालिका को चोटें आई हैं. घायलों को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर करीब 8:30 बजे भर्ती कराया गया है. जिनकों प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ेंः
रिश्तेदार के घर जा रहे थे सभीः मिली जानकारी के अनुसार बाड़ी निवासी माया पत्नी मोहर सिंह, सोनिया पत्नी पप्पू, गीता पत्नी अशोक, सामंती पत्नी केदार और नेहा पुत्री अशोक उम्र 1 वर्ष घर के पुरुषों के साथ ऑटो में बैठ कर खपरैला निवासी रिश्तेदार के यहां जा रहे थीं. उनके रिश्तेदार प्रहलाद की सोमवार देर शाम को मौत होने की सूचना पाकर गमी में शरीक होने के लिए यह सभी लोग आ रहे थे. रास्ते में बाड़ी मार्ग पर ही गुर्जर पुरा ढोंडि पर ऑटो अनबैलेंस होकर पलट गया. हादसे की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस टीम के द्वारा घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
अचानक सियार के सामने आने से हुआ हादसाःस्वास्थ्य केंद्र में प्रारंभिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. घायलों ने बताया कि ऑटो के सामने अचानक ही सियार के आगे आ जाने पर चालक द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया गया. जिसके चलते ये हादसा हो गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई थी. घायलों ने बताया कि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं. बहरहाल सभी चोटिल लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.