धौलपुर. जिले के सरमथुरा थाना इलाके से बुधवार सुबह 11 बजे अपहरण किए गए बालक को जिला पुलिस और एमपी पुलिस ने मुरैना जिले के नूराबाद कस्बे से दस्तयाब कर लिया है. किडनैपर पीड़ित परिवार से 55 लाख रुपये की फिरौती की मांग कर रहे थे. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर नंबर ट्रेस कर बच्चे को कब्जे में ले लिया है. दो संदिग्ध लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ कर रही है.
अपहरण किए गए बालक को एमपी से किया दस्तयाब एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया 18 नवंबर 2020 बुधवार को सरमथुरा कस्बे में 11 वर्षीय सुखदेव अपने पिता के पास बाजार में पोहे की थड़ी पर गया था. बालक का पिता बाजार में पोहे बेचने का काम करता है. बालक 11:30 बजे पिता से 10 रुपये फ्रूटी खरीदने के लिए लेकर पास बाजार में चला गया. फ्रूटी खरीदने गया बच्चा फिर वापस लौट कर नहीं आया.
पढ़ेंःअलवर : नीमराणा ज्वैलरी लूट का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार...पौने दो करोड़ के गहने बरामद
पिता ने समझा शायद बच्चा अपने घर चला गया है, लेकिन जब पिता देर शाम पोहे की थड़ी को लेकर घर पहुंचा तो बच्चा नहीं मिला. जिससे पिता और अन्य परिजनों के होश उड़ गए. बालक के परिजनों ने सरमथुरा थाने पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया. इसी दौरान देर रात को पिता के फोन पर अपहरणकर्ता का फोन आया और 55 लाख रुपये फिरौती की मांग कर डाली. पीड़ित ने फिर इस मामले में स्थानीय पुलिस को अवगत कराया. जिसके बाद इस पूरे मामले की सूचना पुलिस ने उच्चाधिकारियों को दी.
जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने मोबाइल नंबर के लोकेशन को ट्रैस किया. आरोपियों की लोकेशन मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पाई गई. जिसके बाद धौलपुर पुलिस और एमपी पुलिस के सहयोग से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही अपहरण किए गए बच्चे को भी पुलिस ने दस्तयाब कर लिया.