राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : पुलिस ने संगीन वारदातों के आरोपी को किया गिरफ्तार, लंबे समय से था फरार - वांछित आरोपी गिरफ्तार

धौलपुर की कंचनपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर बदमाश मुकुट गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पिछले लंबे समय से संगीन वारदातों में वांछित चल रहा था. साथ ही आरोपी पर 2 दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं.

Dholpur news, accused arrested, Dholpur police
धौलपुर पुलिस ने वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 4, 2020, 1:35 PM IST

धौलपुर.जिले की कंचनपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर बदमाश मुकुट गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पिछले लंबे समय से संगीन वारदातों में वांछित चल रहा था, जिसने हाल ही में अपने साथियों समेत बाड़ी शहर में एक महिला के साथ मारपीट कर अपहरण का प्रयास किया था. मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

धौलपुर पुलिस ने वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार

कंचनपुर थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया कि एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले भर में बदमाशों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिस अभियान के अंतर्गत पुलिस लगातार बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज रही है. पुलिस ने बताया कि पिछले लंबे समय से बदमाश 32 वर्षीय मुकुट गुर्जर उर्फ रामविलास पुत्र निर्भय सिंह इलाके में संगीन वारदातों को अंजाम दे रहा था.

हाल ही में बदमाश ने बाड़ी शहर में एक महिला के साथ पुराने प्रकरण को लेकर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाश ने अपने साथियों के साथ अपहरण का भी प्रयास किया था, जिसमें पीड़िता ने नामजद बदमाश और अन्य सहयोगियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया था. पुलिस द्वारा मामले में नामजद अभियोग पंजीबद्ध कर टीम गठित कर बदमाश की तलाश शुरू की गई है. मुखबिर की सूचना पर कंचनपुर थाना पुलिस ने मुकुट गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में 1145 नए कोरोना केस, 13 की मौत, कुल आंकड़ा 45,555

थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाश के खिलाफ पूर्व में 2 दर्जन से अधिक संगीन वारदातों के अभियोग दर्ज है, जिसमें प्रमुख रुप से धारा 327, 323, 341, 452, 354, 365, 384, 427 और 506 के मामले दर्ज हैं. इसके अलावा पूर्व में आरोपी के खिलाफ बलात्कार, जमीन पर अवैध कब्जा, मारपीट और राजीनामा के लिए दबाव बनाने के भी मामले दर्ज हैं. पकड़ा गया बदमाश हार्डकोर अपराधी है. बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान के दौरान अन्य महत्वपूर्ण वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details