राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा बजरी माफिया, लंबे समय से चल रहा था फरार

धौलपुर की सैपऊ थाना पुलिस ने बजरी माफिया रामधन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जानकारी के अनुसार आरोपी आधा दर्जन मामलों में वांछित चल रहा था, जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर-दबोचा.

धौलपुर न्यूज, dholpur news
लंबे समय से फरार चल रहे बजरी माफिया को दबोचा

By

Published : Feb 5, 2020, 8:51 PM IST

धौलपुर. जिले की सैपऊ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 45 वर्षीय बजरी माफिया को गिरफ्तार किया है. बजरी माफिया पिछले लंबे समय से बजरी परिवहन के करीब आधा दर्जन मामलों में वांछित चल रहा था. जिसे पुलिस ने थाना क्षेत्र से घेराबंदी कर मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया है.

लंबे समय से फरार चल रहे बजरी माफिया को दबोचा

थाना प्रभारी अनूप कुमार चौधरी ने बताया कि जिलेभर में बदमाशों और बजरी माफिया की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस को धरपकड़ अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी की लंबे समय से फरार चल रहा शातिर बजरी माफिया 45 वर्षीय रामधन सिंह बजरी का परिवहन करने की फिराक में है.

यह भी पढ़ें- विधानसभा में गूंजेगा 'टिड्डी टेरर' और किसान कर्जमाफी का मुद्दा, विधायकों ने लगाए हजारों सवाल

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी बजरी माफिया को घेराबंदी कर दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि बजरी माफिया रामधन पिछले लंबे समय से बजरी के करीब आधा दर्जन मामलों में वांछित चल रहा था. जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं, पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि बजरी माफिया से बजरी परिवहन के ठिकानों का और परिवहन करने के स्थानों की खंगाल की जा रही है.
बजरी माफिया से पूछताछ कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि बदमाशों और बजरी माफिया की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details